मशरक  की खबरें :  मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया

मशरक  की खबरें :  मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत हरपुरजान गुरुकुल उच्च विद्यालय युथ क्लब एवं युवा क्लब के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विधालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता अभियान रैली पूरे गांव में भ्रमण करते हुए मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें “पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप कुमार ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है।

भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे अपना मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली में मुख्य रूप से शिक्षक जय प्रकाश सिंह, दिवाकर सिंह, शिक्षिका गुड़िया कुमारी, कविता पटेल, पूजा गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों के साथ साथ विधालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

 

झोपड़ी  में लगी आग, 20 हजार नगदी समेत अन्य सामान जलें

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कोठी गांव में फूसनुमा पलानी में आग लगने से 20 हजार नगदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया। अग्निकांड पीड़ित बहरौली कोठी गांव निवासी लालती देवी पति महेश सहनी हैं। लालती देवी के फूसनुमा पलानी समेत उसमें रखा 20 हजार नगदी समेत अनाज, कपड़ा, बिछावन समेत 50 हजार की संपति जलकर राख हो गई।वहीं पड़ोसी छठू सहनी पिता सता सहनी का भूसा रखनें वाला बेढी और उसमें रखा गेहूं भी जलकर राख हो गया।

आग खाना बनाने के बाद चूल्हे से उड़ी चिंगारी से लगीं हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। मामले में बताया गया कि चूल्हे पर खाना बनाने के बाद तेज पछुआ हवा से उड़ी चिंगारी से आग लग गई। आग के विकराल रूप को देखकर मौके पर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित को सरकारी स्तर पर मुवाअजा दिलवाया जाएगा।

यहा भी पढ़े

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पुस्तक अदला बदली कैंप का शुभारंभ बीस मार्च को

सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी

क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!