मशरक की खबरें : सड़क दुघर्टना में मृतक परिवार को सौंपा गया मुवाअजा का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक अंचल कार्यालय परिसर में सीओ सुमंत कुमार और सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कोपा में सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रित को चार लाख रूपए का मुवाअजा का चेक सौंपा। मौके पर सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि सोनौली गांव निवासी फैज अहमद का बीते साल पहले सड़क दुघर्टना में ऑटो पलटने से कोपा में मौत हो जिसमें मृतक के आश्रित पत्नी को अंचल कार्यालय परिसर में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया।
फायर ब्रिगेड टीम ने आग को बुझाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के खजूरी गांव में असामाजिक तत्वों ने खेतो के जंगलों में आग लगा दी।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने देखते ही देखते सूखे पेड़ पौधे को अपने चपेट में ले लिया और आवासीय परिसर की तरफ बढ़ने लगीं।
मौके ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
मौके खजुरी गांव निवासी मदन सिंह ने बताया कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग की चपेट में मुर्गी फॉर्म आ जाती जिससे लाखों रूपए की क्षति होती।
यह भी पढ़े
अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज
वर्दी चढ़ते ही उगाही करने लगे 3 दारोगा, SP ने खेल करते दबोचा, सस्पेंशन के बाद खतरे में नौकरी
पटना में सोना लूट के दौरान दिल्ली के स्वर्ण व्यवसायी को मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में डॉक्टर ने महिला की यूट्रस का आपरेशन किया और गायब हो गई किडनी
अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन