6 साल के मोहम्मद आतिफ ने रखा अपना पहला रोजा, पवित्र महीना रमजान आज से शुरू
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
मुस्लिम समाज का पवित्र महीना रमजान आज मंगलवार से शुरू हो गया है। माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुणा नेकियों का सवाब अता फरमाता हैं। आज रमजान के पहले दिन बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चों ने भी रोजा रखा है।
30 दिनों तक चलने वाला रमजान आज से शुरु हो गया है। पहले दिन ही छपरा नई बाजार निवासी मोहम्मद आसिफ खान के 6 वर्षीय पूत्र मोहम्मद आतिफ ने अपना पहला रोजा रखा है। बच्चें रोजा रखकर बहुत खुश हैं। और अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। इनके घर वालों ने बताया कि शाम में ये लोग अजान होने के बाद खजूर और पानी से रोजा खोलेंगे और गरीबों में इफ्तार बांटी जाएगी.
‘खजूर और शरबत से खोलेंगे रोजा’: वहीं मासूम मोहम्मद आतिफ ने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं. इसलिए हम दोनों ने रोजा रखा है. बच्चों ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने से अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब अता फरमाता है। इसलिए हमने रोजा रखा है।
यह भी पढ़े
सीएए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती,क्यों?
फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस लेने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
एसबीआई ने चुनाव आयोग को सौंपी चुनावी चंदे की जानकारी, एससी ने दिया था आदेश
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों सहित प्रभारियोंकी हुई घोषणा