सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लिखे थे अपशब्द
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने और सोशल मीडियो पर उनके बारे में अनाप-शनाप बोलने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी बाढ़ NTPC स्थित उसके घर से की गई है. गिफ्तार आरोपी की पहचान विशेष चतुर्वेदी के रूप में हुई है.वह मुंबई से डिप्लोमा कोर्स कर रहा है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आवेश में आकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी.
अफसोस व्यवक्त करते हुए विशेष चतुर्वेदी खुद को निर्दोष बता रहा है. साथ ही पुलिस वाले से इस काम के लिए माफी भी मांग रहा है. उसका कहना है कि उसे भी सीएम नीतीश कुमार की तरह माफ कर देना चाहिए.14 फरवरी को दर्ज की गई थी एफआईआर बताया जाता है कि सोमवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसके कोतवाली पुलिस स्टेशन लाया गया. यहां उसके खिलाफ 14 फरवरी को आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
कोतवाली डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद ने विशेष चतुर्वेदी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है विशेष चतुर्वेदी से पहले भी दो आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार । डीएसपी ने मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में विशेष चतुर्वेदी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले इनपुट के आधार पर विशेष चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद दो लोगों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था. तब से पुलिस विशेष के पीछे लगी हुई थी. डीएसपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी विशेष चतुर्वेदी को अदालत भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण कारोबारी की हत्या मामले में एक अपराधी पकड़ाया
शादी से एक सप्ताह पहले जीजा के साथ फरार हुई युवती, प्राथमिकी दर्ज
शादी में हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, परिजन बोले- दुश्मनी निकाली गई