मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पांच कर्मियों को बीडीओ ने दिया प्रशस्ति पत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मो आसिफ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करने वाले पांच कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सीओ सुमंत कुमार, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य मौजूद रहें।बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदान केंद्र पदाधिकारी के रूप में शिक्षक अरुण कुमार पाठक, संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार सोनी,संजय कुमार सिंह
सांख्यिकी अधिकारी और कार्यपालक सहायक संदीप कुमार ने उत्कृष्ट योगदान दिया है। जिन्हें जिलाधिकारी सारण के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी को प्रखंड कार्यालय परिसर में सारण डीएम के द्वारा दिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
बाइक सवार पर नीलगाय कूदी,घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा में बाइक सवार पर नीलगाय कूद पड़ी जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मुसाफिर राय का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और स्व शोभी राम का 55 वर्षीय पुत्र कृष्णदेव राम हैं। घायल सोनपुर में पंचायत सेवक के रूप में कार्यरत हैं वहीं पर ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते सोनपुर जा रहें थे कि बंगरा में बाइक पर नीलगाय कूद पड़ी और दोनों घायल हो गए।
यह भी पढ़े
विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक