मनरेगा योजना के क्रियान्वयन को लेकर बीडीसी सदस्यों की बिशेष बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में बुधवार को15वी षष्टम मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा को लेकर बीडीसी सदस्यों की बिशेष बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रमुख फरीदा खातून ने किया।बैठक प्रारम्भ से ही हंगामेदार रहा।अपने क्षेत्र के समस्याओं को रखने के दौरान बीडीसी मुखिया बातों बातों में उलझ गए।
सदन में एक दूसरे के बीरुद्ध गरमा गरम बहस शुरू हो गई।जिसको देख उपस्थित अधिकारी हक्का बक्का रह गए।बीडीसी सदस्यों द्वारा पंचायत के मुखिया से एनओसी लिए बिना कार्य कराने व मनरेगा में धंधली का मुधा उठाया।जिससे उपप्रमुख बिबेकानन्द राय व तरवर मुखिया के बीच बहस बड़ी तूल पकड़ लिया।
सभी एक दूसरे को सदन से बाहर करने की बात कहने लगें।सदन में उठ रहे असंसदीय भाषा को सुन बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप बीच आकर माहौल को शांत कराया।
इसके पश्चात उपस्थित छह मुखिया के बीच चार मुखिया बैठक को वाक आउट कर चल दिये।कुछ देर बाद हंगामा शांत होने पर बीडीसी सदस्यों ने बैठक प्रारम्भ कर दिया।बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं को प्रमुखता से रखा।कई सदस्यों ने अंचल कार्यालय में जमीन दाखिल खारिज में किये जा रहे धांधली का मुधा उठाया।स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी का मुधा सदन में छाया रहा।
मिडिल स्कूल ख़ोरी पाकर गोविंद का भूमि मापन कराने का मुधा उठाया।बसतपुर बीडीसी सदस्या रानी देवी विधालयों में बच्चों से सर्टिफिकेट के नाम पर पैसे लेने का मुद्दा उठाया।बीडीसी लालझरी देवी व कोरयां बीडीसी रामलाल माझी ने अधिकारियों पर दलित बीडीसी सदस्यों की बात नहीं सुनने व कार्य में बेवजह देरी किये जाने की बात कही।
यह भी पढ़े
चूल्हे से निकली चिंगारी से करकटनुमा मकान में जलकर हुआ खाक
11 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू , पहले दिन भौतिकी और राजनीति विज्ञान के प्रश्न में उलझे विद्यार्थी
विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक