सिधवलिया की खबरें : प्राइवेट क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर और कंपाउंडर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मोड़ के पास प्राइवेट क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर और कंपाउंडर के विरुद्ध सिधवलिया थाने में गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l प्राथमिकी मृत महिला लीलावती देवी के पति शैलेश महतो के बयान पर दर्ज की गई है l
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बलरा गांव के शैलेश कुमार महतो की पत्नी लीलावती देवी को दांत दर्द होने पर अपनी पत्नी को इलाज के लिए मंगलवार शाम को बरहीमा मोड़ पर एक निजी क्लीनिक में ले गए , जहां इलाज के क्रम में गलत दवा देने के कारण महिला की मौत हो गई l
महिला की मौत के बाद परिजनों को बरगलाने के उद्देश्य से क्लीनिक में कार्यरत कंपाउंड दीपू कुमार द्वारा महिला को बेहतर इलाज के बहाने सदर अस्पताल ले जाया गया.जहां पर इलाज कराने के बहाने सदर अस्पताल में महिला को रखकर कंपाउंडर फरार हो गया l इस मामले में बरहीमा के डॉक्टर संजय कुमार, महम्मदपुर थाने बंजरिया गांव के कंपाउंडर दीपू कुमार के विरुद्ध सिधवलिया थाने में एक गैरइरादतन हत्या की प्राथमिकी शैलेश महतो के बयान पर दर्ज कराई गई है l पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है l
छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेहा सुपौली के छात्रों द्वारा बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई l रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने सही पोषण देश रोशन के नारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र के लोगों को सही पोषण का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया l पोषण जागरूकता रैली के बाद विद्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया l जिसमें आम लोगों द्वारा खाए जाने वाले सब्जी व फल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई,और पोषण मेले में पोषण से संबंधित सामानों का स्टॉल भी लगाया गया l स्टॉल लगाने के दौरान पोषण स्कूल के शिक्षक, प्रधानाध्यापक , छात्र-छात्राएं , अभिभावक तथा शिक्षा समिति सदस्य आदि मौजूद थे l
नौ व्यक्तियों के साथ शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने विभिन्न गांव से नौ व्यक्तियों के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार व्यक्तियों में बैकुण्ठपुर थाना सिरसा पुराना टोला के उमेश राम, महम्मदपुर थाना मंगलपुर के पहलाद राय ,देवकाली के संतोष कुमार ,बुधसी गांव के मेघनाथ महतो ,देवकुली के राजकुमार सिंह, परसौनी के राजेश महतो, सिवान जिला नवीगंज ओपी बाला गांव के मंटू कुमार, प्रदीप कुमार राम ,चंदन कुमार है l वहीं पुलिस ने सिरहा गांव के शंभू नट को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
यह भी पढ़े
चूल्हे से निकली चिंगारी से करकटनुमा मकान में जलकर हुआ खाक
11 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू , पहले दिन भौतिकी और राजनीति विज्ञान के प्रश्न में उलझे विद्यार्थी
विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक