सिसवन की खबरें :कलश यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के साईपुर गांव के समीप सिसवन मांझी मुख्य पथ के पास स्थित श्री संकट मोचन मंदिर परिसर में होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। इस संबंध में श्री श्री 108 श्री जगत नरायण दास जी महाराज की उपस्थित में यज्ञ कर्ता साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है वहीं शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। यज्ञ में कथा वाचक के रूप में पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री को बुलाया गया है।जब कि यज्ञाचार्य के रूप में पंडित संतोष कुमार द्विवेदी होंगे। शुक्रवार को विद्वत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभ आरंभ करते हुए यज्ञ आरंभ होगा। कलश यात्रा में 1000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है जिसको लेकर यज्ञ समिति द्वारा तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। वहीं भव्य तरीके से यज्ञ मंडप बनाया भी जा रहा है। वही यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में ललन सिंह को बनाया गया है।जहां सहयोगी के रूप में डक्टर संजीव कुमार सिंह छोटू,श्री नवास सिंह,राजीव सिंह, अभय उपाध्याय,डक्टर अशोक पाण्डेय,आशुतोष सिंह, सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।
शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चैनपुर पासी टोला गांव निवासी बिगू चौधरी को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर स्थल का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीओ और बीडीओ ने सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया । रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के दरमियान सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर स्थल का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पशु के बचाव में बाइक चालक हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क पर आवारा पशु के बचाव में मोटरसाइकिल सवार गिर कर हुआ घायल। बताते चले की हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क पर आवारा पशु के बचाव में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरज कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।