कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, दो वकील की झुलस कर मौत, कई लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना :
बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां पटना के सिविल कोर्ट परिसर के अंदर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में दो अधिवक्ता की मौत होने की सूचना है। आपको बता दें कि पटना के सिविल कोर्ट में बुधवार की दोपहर को कोर्ट परिसर से सटे एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने से वहां आग लगी गई। इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं।
वहीं इस घटना में एक वकीलों की मौत मौके पर ही हो गयी है। जबकि दूसरे वकील की मौत इलाज के दौरान हो गई। ब्लास्ट की इस घटना में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार व एक अन्य वकील की मौत हो गयी है. वहीं घटना के बाद से लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह घटना पटना के अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल कोर्ट में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. वहीं इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया। काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं घटना के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है। अधिवक्ता सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा करने लगे और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस ब्लास्ट की घटना में दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों शांत कराया और और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़े
पटना में अपराधियों ने फिर दिया बड़ी घटना को अंजाम, बड़े बिल्डर की गोली मारकर की हत्या
भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
जिला परिषद के बैठक में जिला पार्षद उमेश कुमार ने दुकान बनाने का उठाया मुद्दा