भेल्दी में करंट से राज मिस्त्री की हुई मौत,मची चीख-पुकार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर-परसा एसएच 73 पर सोनहो नोनिया व दलित बस्ती के समीप घर का निर्माण कर रहे एक राज मिस्त्री की करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया।परसा सीएचसी मेें इलाज के दौरान राज मिस्त्री की मौत हो गई।मृतक चन्द्रमा महतो(35) भेल्दी थाने के सोनहो गांव का बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के सोनहो गांव के राज मिस्त्री चन्द्रमा महतो अपने गांव के ही एक ब्यक्ति के घर का निर्माण कर रहा था।वह छत पर लोहे की एक पाइप को जैसे ही खड़ा किया कि बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।तार की चपेट में आते ही वह झुलस कर अचेत होकर गिर पड़ा।
इस घटना के बाद लोग जुट गए और उसे इलाज के लिए परसा सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।राज मिस्त्री चन्द्रमा महतो का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।पत्नी प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पुत्री अंशिका कुमारी पुत्र नंदू कुमार,आनंद कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
स्वास्थ्य विभाग से नामित दो सदस्यीय टीम ने देर शाम बसंतपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सीवान : लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुआ “जन सुराज”, नरहन पंचायत में लगा चौपाल
सीवान लोकसभा से पूर्व मुखिया अनूप मिश्रा लड़गें चुनाव
जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हथियार लहराते बदमाशों हुए फरार
गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार