राजकीय रेल पुलिस   ने  334.690 लीटर विदेशी शराब तथा 18.800 लीटर देशी शराब के साथ 04  व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

राजकीय रेल पुलिस   ने  334.690 लीटर विदेशी शराब तथा 18.800 लीटर देशी शराब के साथ 04  व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर निरंतर सघन चेकिंग / जाँच अभियान जारी है।

• चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-01 पर स्थित पार्सल कार्यालय के सामने सिद्धार्थ राज, उम्र-19 वर्ष, पे० रमेश कुमार, साD रूपनारायणपुर, वार्ड सं0-07, थाना देवरिया, जिला मुजफ्फरपुर को एक पिट्ठु बैग तथा एक ट्रॉली बैग में रखे 31.800 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-43/24.

दिनांक-12.03.2024, धारा-30 (१) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत भेजा गया। * चेकिंग के दौरान छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-03 पर खडी गाडी सं0-15113 अप गोमतिनगर एक्सप्रेस कोच सं० ए०-01 के शौचालय के पास लावारिश एक पिट्ठु बैग तथा एक झोला से 28.080 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में छपरा (छपरा कचहरी) रेल थाना कांड सं0-40/24, दिनांक 12.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान सोनपुर रेलवे स्टेशन न्यू फुटओभरब्रिज के ऊपर सरोज कुमार राम, उस-28 वर्ष, पे० स्व० जगदीश राम, सा० सहदेई बुर्जुग वार्ड सं0-10, थाना देसरी, जिला वैशाली को एक लैगेज बैग में रखे 22.500 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोनपुर रेल थाना काड सं0-61/24 दिनाक 12.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत मेजा गया।

• चेकिंग के दौरान थावे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर स्थित फुटओभरब्रिज के पास लावारिश दो पिट्तु चैन, एक लैगेज बैग तथा दो बोरा से 18.800 लीटर देशी शराब तथ्था 62.935 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस सबंध में सिवान (थावे) रेल थाना कांड सं0-42/24, दिनांक-12.03.2024, धारा-30 (९) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान मोतिहारी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के निकास द्वार के पास अनीष राज, उम्र 22 वर्ष, १० मनेजर राम तथा आकाश कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे० योगी मुखिया, दोनो सा० टिकुलिया वार्ड सं0-04, थाना मुफस्सिल, जिला मोतिहारी को दो लगेज बैग में रखे 31500 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मोतिहारी रेल थाना काड सं0-18/24, दिनांक-12.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 में न्यायिक हिरासत मेजा गया।

* चेकिंग के दौरान थावे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खढी गाडी सं0-15113 अप गोमतिनगर एक्सप्रेस इंजन से पीछे चौथा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक प्लास्टिक के बोरा, एक झोला तथा दो पिट्दु बैग से 51.375

लीटर विदेशी शराब किया गया, जिस सबंध में सिवान (थावे) रेल थाना काड सं0-40/24. दिनाक-11.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद सशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

* चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाडी सं0-15708 डा० अम्रपाली एक्सप्रेस आगे से दूसरा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश दो प्लास्टिक के थैला से 12.000 लीटर विदेशी शराब किया गया, जिस संबंध में मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-42/24. दिनाक 11.03.2024, पारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

• चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-01 पर खडी गाडी सं0-15106 डा० इंटरसिटी एक्सप्रेस इंजन के पीछे दूसरा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक ट्रॉली बैग, दो लगेज बैग, दो पिट्ठु बैग तथा दो झोला से 94.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में सिवान रेल थाना कांड सं0-41/24, दिनाक 11.03.2024, धारा-30(ए) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम नम्बरः 9473197605 राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर Cyber Cell व्हाट्स एप नम्बरः- 8544428220
रेल पुलिस मुजफ्फरपुर आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

यह भी पढ़े

बिहार: कुख्यात इम्तियाज काना ने भागलपुर के कई लोगों की ली थी सुपारी! पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज

शेखपुरा में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुराने सिक्कों के बदले मोटी रकम और लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

समस्तीपुर में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, पढ़े उनका नाम 

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी बांड का डाटा, देखिए कौन है सबसे बड़ा खरीदार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!