मोतिहारी पुलिस ने हथियार व कारतुस के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र के राजपुर कोठी चौक से पुलिस 6 अपराधियो को हथियार कारतुस व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सघन छापमारी कर राजपुर कोठी चौक से छः अपराधी को आग्नेयास्त्र, कारतूस एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियो में विकास कुमार, थाना- रघुनाथपुर, यश सिंह, थाना केसरिया, कुन्दन कुमार, थाना- केसरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण व भोला कुमार, थाना- साहेबगंज, गोलू कुमार, थाना-साहेबगंज सुमन कुमार, थाना-साहेबगंज, जिला-मुजफ्फरपुर शामिल है।इनके पास से एक देशी कट्टा चार कारतुस, चार बाईक व तीन मोबाइल बरामद किये गये है।
गिरफ्तार अपराधियो में गोलू कुमार व विकास कुमार का अपराधिक इतिहास है, इनके विरूद्ध विभिन्न थानो में हत्या व चोरी के मामले दर्ज है। छापामारी दल चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष पु०नि० उदय कुमार,एसआई बादशाह चौहान परि०पु० अ०नि० राजीव रंजन व केसरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। इस मामले में केसरिया थाना कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
कार चालक लूटपात-हत्या मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार, जेल में हुई थी सभी की
रडार पर CRPF के दो डॉक्टर, एसआई भर्ती के चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच में घूस लेने का आरोप
अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 से अधिक ट्रक-ट्रैक्टर जब्त