सडक दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुंचेया मठिया गाँव के समीप झंझवा बलडीहा पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण जंहा पिता की मौत हो गई वंही दो वर्षीय पुत्र घायल हो गया.
उल्लेखनीय हो कि बुंचेया मठिया गाँव शीतल राम का पैतीस वर्षीय पुत्र जयराम राम अपने दो वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के साथ साइकिल से सिधवलिया बाजार जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. साइकिल के आगे बैठा दो वर्षीय शिवम झटके से दूर जा गिरा जबकि जयराम बुरी तरह घायल हो गया.
आनन फानन में ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुंचाया जंहा इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की खबर पर सिधवलिया पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा.
टोटो चलाकर परिवार का करता था भरण पोषण : जयराम राम टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जयराम के पाँच छोटे छोटे बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी जूही सात वर्ष की है तो सबसे छोटा शिवम दो वर्ष.जयराम के तीन बेटियां जूही,जुली और गुड्डी तथा दो बेटे छठु और शिवम के सर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया.
पत्नी रो रो कर हो जा रही बेहोश : जयराम की मौत के बाद उसकी पत्नी शिला देवी का रो रो कर बुरा हाल है. जयराम की पत्नी रोते रोते बेहोश हो जा रही है. अब इस परिवार के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है.
यह भी पढ़े
मिट्टी के बर्तन, खिलौना बनने के लिए दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण
30 मार्च को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार का होगा वितरण
2.5 लाख रुपए का इनामी बदमाश चंदन सिंह गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने हथियार व कारतुस के साथ 6 अपराधी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैम्पियनशिप मे बिहार महिला टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ