सिधवलिया की खबरें : निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई l जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया । मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीँ, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लिनिक के तीन व्यक्तियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि सिधवलिया थाने के चाँदपरना निवासी अनिल शर्मा की पत्नी संजना देवी को शुक्रवार की रात प्रसव पीड़ा होने लगा, जिसके बाद परिजन संजना देवी को बरहिमा स्थित एक निजी क्लिनिक माँ सेवा सदन में लेकर गए l जंहा चिकित्सकों के संजना का प्रसव कराने में लग गए l प्रसव के दौरान ही संजना की मौत हो गई ।
इससे आहत परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे वंही, अस्पताल के कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए l सूचना पाकर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा ।
ज्ञात हो कि अनिल शर्मा का विवाह पिछले वर्ष ही संजना से हुआ था l एक वर्ष के भीतर ही पत्नी का साथ छूट जाने से पति का रो रो कर बुरा हाल है l खबर लिखे जाने तक थाने में लिखित आवेदन नही आने के कारण प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है ।
विगत मंगलवार की रात बरहिमा स्थित एक निजी अस्पताल चांदसी मेडिकल में इलाज के क्रम में ही बलरा गाँव के शैलेश महतो की पत्नी लीलावती देवी की मौत हो गई थी । तब भी परिजनों ने हंगामा किया था और सिधवलिया थाने में चिकित्सक एवं कर्मी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी l
सड़क दुर्घटना में घायल युवक का ईलाज नहीं करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सड़क दुर्घटना मे हुई युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इलाज नहीं करने का आरोप के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने किया तथा इकट्ठा हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया । बताते चलें कि शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल बुंचेया मठिया निवासी जयराम राम की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।
जयराम राम की मौत के बाद उसकी पत्नी शिला देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार को आवेदन दे चिकित्सको पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था l जिसकी जाँच करने अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुँचे l जाँच के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल के मेडिसिन स्टॉक,स्टोर रूम,डॉक्टर और स्टॉप की रोस्टर ड्यूटी आदि का निरीक्षण किया ।
अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाबुझकर शांत कराकर मुआवजा अविलम्ब देने का आश्वासन दिया lमौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम आदि उपस्थित रहे l
जनता दरबार का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी प्रीतिलता एवं अंचल निरीक्षक राजकुमार मांझी की अध्यक्षता में भूमि विवाद सम्बंधित निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया l महम्मदपुर थाने के जनता दरबार मे भूमि विवाद सम्बंधित कुल चार मामलों की सुनवाई की गई, जिसमे एक मामले का निष्पादन किया गया l वहीँ, सिधवलिया थाने मे असयोजित जनता दरबार मे तीन मामलों मे दो मामलों का निष्पादन किया गया l मौके जमदार राजीव रंजन, कृष्णा मांझी, दरोगा सतिभा कुमारी, शिवशंकर सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
प्रधानमंत्री, रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर छपरा–गोमतीनगर (लखनऊ) एक्सप्रेस के पश्चात गोरखपुर– पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने की सूचना पर पूर्व विधायक बैकुंठपुर सह बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी एवं रेल राज्य मंत्री दानवे राव साहब पाटिल जी को धन्यवाद दिया ।
पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वादों को पूरा करने की गारंटी देने वाली सरकार है l मैंने सिधवलिया वासियों से वादा किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले सिधवलिया में दोनों ट्रेनों का ठहराव होने लगेगा, जो अब वो पूरा हुआ।
उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेन ठहराव का समय सारणी आ जायेगी जिससे सिवान जिले के गोरेया कोठी, नबीगंज सहित चम्पारण के निकटवर्ती प्रखंड वासियों को पटना या गोरखपुर की यात्रा करने में काफ़ी सुविधा होगी।
छात्र,छात्राओ के बीच एजुकेशन किट का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बजार में स्थित भारत सुगर मिल्स सिधवलिया द्वारा सी एस आर योजनांतर्गत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया बाजार के छठी सातवीं और आठवी के छात्र,छात्राओ के बीच एजुकेशन किट का वितरण किया गया l वितरण कार्यक्रम में पहुंचे चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि चीनी मिल हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है l मिल द्वारा क्षेत्र में विकास की अन्यायन योजनाओं के साथ साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया है l शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बैठने के लिए दर्जनों स्कूलों में बेंच उपलब्ध कराया गया है,
वंही छात्रों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए वाटरकूलिंग मशीन और आर ओ लगवाए गए हैं l उन्होंने कहा कि गोपालगंज के मुकेश कुमार की तरह और भी युवा आगे बढ़े और क्रिकेट में देश का नाम रोशन करे इसलिए हाई स्कूलो के छात्रों को पूरा क्रिकेट किट उपलब्ध कराया जा रहा है, वंही मिडिल स्कूल के छात्रों में पढ़ाई के प्रति जाग्रुपता लाने के लिए एजुकेशन किट दिया गया है l मौके पर मिल के लेबर ऑफिसर शशिकांत उपाध्याय, प्रधानाध्यापक सुनील यादव ,शिक्षक सुमन कुमार, बंदना अग्रवाल,रुखसाना प्रवीण,कुमारी मधुबाला,रितेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे l
यह भी पढ़े
राशन खरीदने निकले व्यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद
आचार संहिता लागू होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?
चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम
मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं