नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम
वन विभाग की आम लोगों से खास अपील, भूलकर भी ना करें यह काम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले में जंगली हाथी के आतंक से जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गांव में लोग भयजदा हैं. यहां के हरदिया जंगल में एक हाथी देखा गया है जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
वन विभाग के डीएफओ द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड के जंगली क्षेत्र से ये हाथी भटककर नवादा आ गया है।वन विभाग की टीम हाथी को आबादी से दूर रखने के लिए पूरी तैयारी के साथ कैंप कर रही है।
हाथी को जंगल में वापस भगाने के लिए टीम देर रात से ही कोशिश कर रही है। हाथी को पुन: जंगल की तरफ लौटाया जाए। विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रानकुलाइज करने की व्यवस्था भी की गई है. वन विभाग के डीएफओ संजीव रंजन ने कहा कि हाथी द्वारा अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
उन्होंने लोगों से विशेष अपील की कि हाथी को देखकर कोई भी उस पर पथराव ना करें। हाथी अगर किसी को नजर आता है तो वह इसकी सूचना वन विभाग को जरूर दें। लोगों से अपील है कि वह सचेत है। वन विभाग द्वारा देर रात से ही हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
प्रेम प्रसंंग में फाइनेंस कर्मी ने 3 बच्चों की मां को लेकर हो गया फरार
प्रमुख और बीडीओ ने बड़हरिया प्रखंड परिसर में किया प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन
चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!