जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के उपरांत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमन समीर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमिटी की बैठक की.
विभिन्न दलों के उपस्थित सदस्यों को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया. चुनाव प्रचार से संबंधित सभा के आयोजन हेतु जिला में पूर्व से ही 72 स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व में साझा किया जा चुका है, इसके संबंध में भी बताया गया.
चुनाव प्रचार से संबंधित पम्पलेट आदि के मुद्रण से संबंधित प्रावधानों के बारे में भी बताया गया.
बैठक में अपर समाहर्त्ता एसएस पांडेय, नगर आयुक्त सुमित कुमार, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सहायक डीएम श्रेया श्री, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
आखिर आचार संहिता होती क्या है, कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है?
लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?
विद्यालय के विकास एवं रास्ते को लेकर हुई बैठक
18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!
मशरक की खबरें : नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत