सिसवन की खबरें : श्री विष्णु महायज्ञ में कथावाचक ने श्री राम चरित्र का किया वर्णन

सिसवन की खबरें : श्री विष्णु महायज्ञ में कथावाचक ने श्री राम चरित्र का किया वर्णन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के साईपुर गाँव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ में कथावाचक द्वारा श्री राम के चरित्र के वर्णन किया गया। इस संबंध में यज्ञकर्ता साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा जानकारी दी गई ।उन्हों ने बताया कि कथा वाचक ने माता सती का शरीर त्याग, उनका पार्वती के रूप मे हिमाचल के यहां पुत्री के रूप मे जन्म लेना , भगवान शिव को पति रूप मे पाने के लिए कठोर तपस्या तथा पार्वती शिव विवाह का बडा ही रोचक प्रसंग अपने सरल शब्दों मे सुनाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया।

उन्होंने इस प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि सतीजी बिना आदेश के पिता के घर गई और यज्ञकुंड में कूदकर देह त्याग दिया। खुद को अग्नि को समर्पित करने वाली माता सती के देह त्यागने की खबर जब भगवान शिव को मिली तो वे बहुत क्रोधित हो गए। वे माता सती के मृत शव को लेकर धरती-आकाश में तांडव करने लगे। माता सती के अंग पृथ्वी पर जहां जहां गिरे वहां शक्तिपीठ की स्थापना की गई ।बाद में उन्हीं का जन्म पुन: पार्वती के रूप में राजा हिमाचल के यहां हुआ। शिवानुरागी होने के कारण पुनः शिव को पति रूप मे पाने के लिए पार्वती ने कठोर तप करना शुरू किया। वर्षाकाल में वे खुले आकाश के नीचे शिलाखंड पर बैठकर दिन-रात जलधारा से शरीर को सींचती रहीं। भयंकर शीत-ऋतु में जल के मध्य रात-दिन बैठकर उन्होंने कठोर तप किया।

इस प्रकार निराहार रहकर पार्वती ने पंचाक्षर मंत्र का जप करते हुए सकल मनोरथ पूर्ण करनेवाले भगवान सदाशिव के ध्यान में मन को लगाया। कई हजार सालों तक वे सिर्फ पत्तियों को खाकर आराधना मे लीन हुई और अपर्णा नाम से विख्यात हुई । दृढ़ संकल्प और कठोर आत्म नियंत्रण से लक्ष्य के प्रति समर्पित होने के कारण ही माता पार्वती शिव को पाने मे सफल रहीं । शिवजी के विचित्र रहन सहन एवं वेष भूषा को सुनकर माता मैना ने अपनी पुत्री का विवाह शिव से करने से इंकार कर दिया। नारद जी द्वारा शिवतत्व एवं पार्वती जी के पूर्व जन्म की कथा सुनकर वह विवाह के लिए सहमति प्रदान कर दी।इस दौरान पुजारी जगतनारायण दास ,डक्टर अशोक पाण्डेय,संतोष कुमार द्विवेदी, डॉ संजीव सिंह यदि उपस्थित रहे।

 

ग्रामीणों ने शिक्षक का स्‍थानांतरण करने का किया मांग

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के शिक्षक को छात्र की पिटाई मामले मे ग्रामीणों द्वारा दूसरे स्थान पर स्थानांतरण को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया है. बताया गया कि घटना के बाद शनिवार को घटना की जांच करने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह के स्कूल पहुंचे थे तभी दर्जनों ग्रामीण स्कूल परिसर में पहुंचकर हंगामा करने लगे और आरोपी शिक्षक को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण करने की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक का घर विद्यालय परिसर से 50 मीटर के दायरे में है जिसको लेकर शिक्षक मनमर्जी से अपने घर से स्कूल आते है.

 

सिसवन थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

 

जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 6 विवादों का निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 6 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।

 

शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। यह छापेमारी अरंडा गांव निवासी श्रवण चौधरी व हसनपुरा निवासी अशोक कुमार चौधरी के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों यथा श्रवण चौधरी के घर से 9 लीटर तथा अशोक चौधरी के घर से 10 लीटर सहित कुल 19 लीटर देसी शराब बरामद की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों धंधेबाजों द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों धंधेबाजों के घर छापेमारी करते हुए देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार की दोपहर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।

 

हसनपुरा में नये अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने किया योगदान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में निवर्तमान सीओ सोनू कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा अंचल के नए अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने योगदान किया।  इसके पहले नए सीओ श्री सिंह राज्य के बगहा-2 पश्चिमी चंपारण में थे। वही निवर्तमान सीओ का स्थानांतरण नालंदा जिले के हरनौत अंचल में हुआ है। जहां शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने सीओ का अतिरिक्त प्रभार नए सीओ उदयन सिंह का सौंपा। इस दौरान पदभार ग्रहण करते हुए नए सीओ श्री सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना पहला प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़े

बिहार में सात चरणों में होगा चुनाव, पढ़े किस लोकसभा में कब होगा मतदान

बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा!

आखिर आचार संहिता होती क्या है, कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है?

लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?

 विद्यालय के  विकास एवं रास्ते को लेकर हुई बैठक

18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!

मशरक की खबरें :  नये बीडीओ ने  पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!