महायज्ञ के समापन पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित
* यज्ञ के दौरान सीखी बातों को जीवन में उतारना आवश्यक-डॉ अशरफ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के नूरुद्दीनपुर में नवनिर्मित भगवान शिव मंदिर में गुरुवार को नौ दिवसीय शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान व शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन कथावाचक मनीष भारद्वाज की कथा विश्राम के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर कथावाचक मनीष भारद्वाज, अतिथियों व यज्ञ को संपन्न कराने में जुटे स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कथावाचक मनीष महाराज को सम्मानित करते हुए कहा कि जहां विज्ञान की सीमाएं समाप्त होती हैं, वहां से अध्यात्म शुरु होता है।अहंकार की किसी पैथ में कोई दवा संभव नहीं है।लेकिन अध्यात्म में इसकी दवा संभव है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र में सुखद व आनंददायक वातावरण बन जाता है। हमें प्रवचन के दौरान सीखी बातों को जीवन में उतारना चाहिए,ताकि समाज व देश का भला हो सके। पूर्व मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव व मुखियापति अनिल कुमार सिंह ने सभी आंगतुकों व स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली,पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, मुखियापति अनिल सिंह, पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह,विजय यादव,मनोज गिरि,डॉ मणींद्र शर्मा, शिवप्रकाश सिंह,देवेंद्र यादव, विशाल कुमार,ओमप्रकाश सिंह, पंकज कुमार, हर्ष कुमार, शंभू यादव, बुलेट यादव, राजेश यादव आदि सहित सभी स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रकाश ने किया।
वहीं यज्ञ के समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही भोलेनाथ के समक्ष नतमस्तक होकर इच्छित फल की कामना की। शिव भक्तों ने पूजन के बाद हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। वहीं यज्ञाचार्य पं अमरीष बाबा सहित सभी पुरोहितों को दान देकर उनकी विदाई की गयी।
यह भी पढ़े
बिहार में सात चरणों में होगा चुनाव, पढ़े किस लोकसभा में कब होगा मतदान
बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा!
आखिर आचार संहिता होती क्या है, कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है?
लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?
विद्यालय के विकास एवं रास्ते को लेकर हुई बैठक
18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!
मशरक की खबरें : नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत