श्रीराम कथा के श्रवण से मिटता है मनोविकार-त्रिपाठी साधना
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर शिवमंदिर परिसर में श्रीरुद्र महायज्ञ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान प्रयागराज से पधारीं कथावाचिका त्रिपाठी साधना ने कहा कि श्रीराम की पावन कथा श्रवण मात्र से मन के सभी विकार दूर हो जाते हैं।श्रीराम कथा मन का मैल धोने का साबुन है, जिससे मनुष्य की वाणी से लेकर अन्त:करण तक सब कुछ पवित्र हो जाता है।
उन्होंने प्रवचन करते हुए कहा कि राम कथा मन,कर्म और वाणी में निहित सभी प्रकार के पाप दूर करती है। जो मनुष्य छल कपट त्याग कर पूर्ण निष्ठाभाव से राम कथा श्रवण करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।राम कथा मनुष्य के मन से कम, क्रोध ,लोभ,वासना, व्यसन आदि विकार दूर करती है। राम कथा के मुख्य सूत्रधार पवन पुत्र हनुमत हैं।
जहाँ भी पवित्र राम कथा होती है,हनुमानजी वहाँ उपस्थित हो जाते हैं।इस अवसर पर महंत दिनेश्वर भारती,आयोजन समिति अध्यक्ष रवींद्र पांडेय, दयानंद यादव, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, किशोर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडेय,उमाशंकर यादव, उपेंद्र गुप्ता, सुरेश साह,अवधेश कुमार, महेश प्रभात, राजाराम पासवान, रामबालक सिंह,लालबहादुर सिंह,अरविंद श्रीवास्तव, लालबाबू सिंह,गुड्डू सिंह,लोकेश पांडेय सहित भारी संख्या श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े
महायज्ञ के समापन पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित
बिहार में सात चरणों में होगा चुनाव, पढ़े किस लोकसभा में कब होगा मतदान
बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा!
आखिर आचार संहिता होती क्या है, कौन-कौन से नियमों के पालन करने होते है?
लोकसभा चुनाव में ‘4M’ है सबसे बड़ी चुनौती, कैसे?
विद्यालय के विकास एवं रास्ते को लेकर हुई बैठक
18 वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में होंगे चुनाव , 4 जून को आयेंगे नतीजे!
मशरक की खबरें : नये बीडीओ ने पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत