मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, देशी कट्टा 02 जिंदा कारतूस एवं चोरी की 07 मोटरसाईकल के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपलगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अन्तर्गत दिनांक 24.02.24 को डॉ० गौहर आलम के क्लिनिक के पास से एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं० BR28D9523 की चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर ली गई थी। जिस संबंध में मीरगंज थाना कांड सं० 67/24 दिनांक 26.02.2024 धारा 379 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।अनुसंधान के कम में सी०सी०टी०वी० फुटेज, तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उक्त कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ विश्वास रावत को गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से एक देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभि० के निशानदेही पर अन्य 06 चोरी की बाइक बरामद एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विश्वास रावत मीरगंज थाना कांड सं0 74/24 दिनांक 01.03.2024 धारा 414 भा०द०वि० में भी वांछित अभि० है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है तथा चोरी की बाईक के संबंध में जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
01. विश्वास रावत पिता कलिस्टर रावत सा० सोहागपुर, थाना हथुआ
02. आकाश कुमार पिता विरेन्द्र प्रसाद सा० सोहागपुर, थाना हथुआ
03. इबादत हुसैन पिता सहाबुद्दीन मियां सा० बरीइसर, थाना हथुआ
04. शशि कुमार राम पिता स्वामीनाथ राम सा० कुसौधी टोला सतुआडा थाना हथुआ
05. राहुल कुमार पिता चन्देश्वर सिंह सा० सोहागपुर, थाना हथुआ
06. राहुल कुमार पटेल पिता तारक प्रसाद सा० हथुआ पाठक टोली थाना हथुआ
बरामद समान :-
देशी कट्टा-01 जिन्दा कारतूस-02 मोटरसाईकिल 07 (चोरी का) मास्टर चाभी-02 गाडी का लॉक तोड़ने वाला औजार- 01 सटर काटने वाला औजार- 01 मोबाइल- 05
विश्वास रावत का अपराधिक इतिहास :-
1. हथुआ थाना कांड सं0 59/18 दि० 11.09 18 धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशो० अधि० 2018
राहुल कुमार पटेल का अपराधिक इतिहास :-
01. हथुआ थाना कांड सं० 86/18 दि० 19-05-18 घारा 341/323/324/ 354 (बी)/504/34 भा०द०वि०
छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-
01. पु०नि० श्री किशोरी चौधरी, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना 02. पु०अ०नि० आशीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष मीरगंज थाना 03. पु०अ०नि० मनोज कुमार सिंह, मीरगंज थाना 04. पु०अ०नि० विकाश कुमार बिट्टू, मीरगंज थाना 05. पु०अ०नि० विनोद कुमार, मीरगंज थाना 06. पु०अ०नि० नेहा कुमारी, गीरगंज थाना 07. डी०आई०यू० टीम
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : घर का ताला तोड़ लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के सुधार को लेकर बैठक आयोजित
महिला चिकित्सक का समाज में बहुत बड़ा योगदान
गडखा में बीडीएस कम्प्यूटर द्वारा मेधावी छात्रवृति परीक्षा आयोजित
मोहाय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन