रघुनाथपुर : अमृतकाल में स्टेट हाइवे पर बह रहा है नाला का गंदा पानी
लाख शिकायत के बावजूद नही हो रही है नाले की सफाई आखिर क्यू?
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश अमृतकाल के दौर से गुजर रहा है और देशवासियों को स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का झूठा सपना दिखाया जा रहा है जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है।बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र व प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बीते एक वर्ष से नाला जाम होकर ओवर फ्लो कर स्टेट हाइवे पर बह रहा है.
लेकिन इसकी सफाई कराने की दिशा में कोई जनप्रतिनिधि,कोई सामाजिक संगठन,कोई सामाजिक कार्यकर्ता और ना ही कोई सरकारी सक्षम पदाधिकारी आगे आ रहा है।इस खबर के माध्यम से पीड़ित/नाला से प्रभावित लोग यह जानना चाहते है की क्या वे देश भारत के नागरिक नही है,क्या वे सरकार को टैक्स नहीं देते है,क्या वे जनप्रतिनिधियों को वोट नहीं देते है।
अगर सबकुछ संविधान और देशहित का कार्य करते है तो फिर किस गलती की सजा सरकार इनलोगो को दे रही है।जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वोट मांगने के लिए रघुनाथपुर आ सकते है तो नाले की सफाई कराने के लिए भी आना चाहिए।
बताते चले की इस नाले की सफाई के लिए स्थानीय लोगो ने लोक शिकायत और स्थानीय बीडीओ को लिखित शिकायत दे देकर थक चुके है।गाड़ियों के चक्के से छिटके के कारण लोगो के कपड़े खराब हो जा रहे है।
यह भी पढ़े