Breaking

सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

◆ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई हैं घटना, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले के तरैया  थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर गांव में सन्देहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खम्बे से टकराने से युवक की मौत हुई हैं जबकि परिजनों का आरोप है कि युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई हैं।

मृतक बगही हरखपुर गांव निवासी विजय साह का 17 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार बताया गया हैं। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में युवक बाइक से काफी तेजी में जा रहा था जो अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से टकरा गया जिससे उसके सिर में काफी चोट लग गई। स्थानीय लोग उसके परिजनों को सूचना देने के बाद युवक को रेफ़रल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जबकि परिजनों का आरोप हैं कि रात्रि में नितेश को किसी ने फोन कर उसे बुलाया और चाकू गोद कर उसकी हत्या कर शव को बिजली के खम्बे के समीप फेक दिया हैं। इधर घटना के बाद गांव में कोहरा मचा हुआ है घटना के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर थाने पर पहुच गए और हंगामा करने लगे एवं तरैया बाजार पर शव को रखकर सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे।

वहीं सूचना मिलने के बाद तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुचकर आक्रोशितों को समझा बूझकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं थाने से महज एक सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि युवक की दुर्घटना में मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े

दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है विकास का नया अध्याय : मुख्यमंत्री नायब सैनी 

दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है विकास का नया अध्याय : मुख्यमंत्री नायब सैनी 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने कहा पर्वतों एवं जंगलों में तप करने वाले संत महापुरुषों का आशीर्वाद सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है 

Leave a Reply

error: Content is protected !!