लोकसभा चुनाव: बैंक खातों से एक लाख की नकद जमा-निकासी पर आयकर की नजर, नए खाते भी खुलवाएं जरा संभलकर

लोकसभा चुनाव: बैंक खातों से एक लाख की नकद जमा-निकासी पर आयकर की नजर, नए खाते भी खुलवाएं जरा संभलकर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 


* चुनाव प्रक्रिया के दौरान आम बैंक खातों से एक लाख रुपये से ज्यादा के नकद लेन-देन पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी। ऐसे बैंक खाते, जिनमें एक लाख रुपये जमा या निकासी हुई हो और पिछले दो माह में इतनी राशि का लेन-देन न हुआ तो इसकी जांच जिला निर्वाचन अधिकारी करा सकते हैं। साथ ही आयकर विभाग को भी ऐसे खातों की जांच सौंपी जाएगी और संबंधित खाताधारक से गहन पूछताछ हो सकती है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो चुनाव के दौरान तमाम बैंक खाते खुलते हैं, जो चुनाव समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे बंद कर दिये जाते हैं। इतना ही नहीं, चुनाव लड़ने वाले लोग अपने परिवार, नातेदार-रिश्तेदार या फिर शुभचिंतकों के बैंक खाते का भी इस्तेमाल नकद जमा व निकासी की खातिर करते हैं। ऐसे बैंक खातों पर भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पैनी नजर रखी जाएगी।

इतना ही नहीं, विभिन्न व्यक्तियों के खाते में किसी एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस के माध्यम से रुपये जमा कराने की स्थिति में भी उस खाते के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की तरफ से दाखिल हलफनामे में लिखे नामों, उनके पति या पत्नी या उनके आश्रितों के बैंक खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा की नगद जमा व निकासी पर पूछताछ हो सकती है। साथ ही किसी राजनैतिक दल के खाते में एक लाख रुपये से अधिक नगद जमा और निकासी जांच के दायरे में हो सकती है।

यह भी पढ़े

गया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग, कार से आए थे अपराधी

क्या जहर का प्रयोग रेव पार्टियों में होता था?

भागलपुर में नशा खिलाकर पिकअप लूटने वाले छः अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के रूपये और मोबाइल किया बरामद

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

चेकिंग के दौरान ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!