मशरक की खबरें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

मशरक की खबरें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी डॉ संजय कुमार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कालाजार छिड़काव को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन ,नेसाब आलम समेत कई अन्य मौजूद रहें। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि होली के बाद गांवों में कालाजार बीमारी से बचाव को लेकर छिड़काव शुरू किया जाएगा।

बैठक में छिड़काव कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने सभी से बताया कि कालाजार एक जानलेवा बीमारी है जो कि बालू मक्खी के काटने से होती है। कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी को समाप्त करने का बस एक ही तरीका है सिथेटिक पारा थायराइड का पूरे घर में सही तरह से छिड़काव करना। उन्होंने कहा कि कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है।

जो कम रोशनी वाली और नम जगहों जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारों, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी में रहती है। बालू मक्खी यही संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। इस रोग से ग्रस्त मरीज खासकर व्यक्तियों हाथ पैर पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है इसी से इसका नाम कालाजार पड़ा है।इसलिए सभी इमानदारी पूर्व छिड़काव करेंगे। कालाजार विषाणु जनित रोग है। यह एक बार शरीर में प्रवेश करने पर इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। कालाजार की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में उपलब्ध है और दवा नि:शुल्क उपलब्ध है।

 

 

सुरक्षा की जवाबदेही:नए डीएसपी के सामने शराब और अपराध को चिह्नित कर कार्रवाई गंभीर चुनौती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक में डीएसपी पद सृजित होने और नये पद पर पहले डीएसपी के रूप अमरनाथ की प्रतिनियुक्ति होने पर इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं लोगों को नये डीएसपी से कई उम्मीदें जुड़ गईं हैं ,तो कई चुनौतियां भी हैं। मशरक जो छपरा सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर चार जिलों की सीमा से सटे होने के कारण अवैध शराब की खुलेआम बिक्री,शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन कराना,लूट ,बाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं पर ब्रेक लगाना नये डीएसपी के सामने बड़ी चुनौती होंगी।

वे निगरानी में डीएसपी के पद पर कार्यरत थे और वे मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। नये डीएसपी अमरनाथ से मशरक, तरैया, इसुआपुर और पानापुर वासियों को काफी उम्मीद है। वैसे पुलिस महकमें में चर्चा है कि नये डीएसपी अपराध पर सख्त पर आम लोगों से मिलनसार शख्स हैं।

आपकों बता दें कि बिहार सरकार ने मशरक, पानापुर, तरैया और इसुआपुर थाना क्षेत्र में मशरक में डीएसपी का पद सृजित किया है जिनका मुख्यालय मशरक बनाया गया है और कार्यकाल थाना परिसर के नये भवन को बनाया गया है। आपकों बता दें कि मशरक, पानापुर और तरैया थाना क्षेत्र का अधिकांश इलाका सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के दियारा सीमा से जुड़ा हुआ है।

 

यह भी पढ़े

NDPS एक्ट में कितनी हो सकती है यूट्यूबर को सजा?

पायलट और अस्टिटेंट लोक पायलट के झगड़े के कारण हुआ था साबरमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट

जामताड़ा की तरह साइबर फ्रॉड कर रहे जमुनियां गांव के युवा, लोगों को लगा रहे करोड़ों का चूना

लोकसभा चुनाव: बैंक खातों से एक लाख की नकद जमा-निकासी पर आयकर की नजर, नए खाते भी खुलवाएं जरा संभलकर

गया में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर कई राउंड फायरिंग, कार से आए थे अपराधी

क्या जहर का प्रयोग रेव पार्टियों में होता था?

भागलपुर में नशा खिलाकर पिकअप लूटने वाले छः अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के रूपये और मोबाइल किया बरामद

बक्सर में दूध व्यवसायी पर फायरिंग, घर जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!