पानापुर की खबरें : जलीय जीवों के संरक्षण पर दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण वन प्रमंडल द्वारा बुधवार को कोंध मथुराधाम घाट पर गंडक नदी में संकटग्रस्त जलीय जीवों के संरक्षण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में उपस्थित सुब्रत कुमार बेहरा ने बताया कि आज जलीय जीवों यथा डॉल्फिन , कछुए ,मगरमच्छ आदि की कमी होते जा रही है जिससे प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ते जा रहा है .उन्होंने कहा कि जलीय जंतु नदी में आनेवाली गंदगी का भक्षण कर जल का शुद्धिकरण करने में सहायक होते हैं .जलीय जंतु भूगर्भ जल को बचाये रखने में अहम किरदार निभाते है इसलिए इनका संरक्षण जरूरी है .इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय , पी के गुप्ता ,धर्मेंद्र ठाकुर सहित वन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे .
होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
होली के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर में बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी .बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनायें .वही थानाध्यक्ष ने कहा कि होली में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा .डीजे बजाने वालो के साथ डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी .
उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंग मचानेवालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी .उन्होंने अपील किया कि होली के दौरान कही भी शांति भंग होने की आशंका हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचित करें. बैठक में अनिल कुमार ,बिजेंद्र सिंह ,महम्मद तैयब ,सभापति राय सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे .
यह भी पढ़े
निक्षय मित्र योजना के तहत मांझी प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार हुआ वितरण
बुआ के घर गए युवक की गोली मारकर हत्या
मशरक की खबरें : गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ