बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अरवल(बिहार):

बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की वारदात न होती हो. ताजा मामला अरवल का है. यहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मनेजर को गोली मार मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.

पंट्रोल पंप का मैनेजर था राजेश
मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के खजूरी बिशुनी बिगहा गांव के समीप देर रात्रि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में की गई है. मृतक खजूरी भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता था.
पुलिस ने घायल हालत में किया बरामद बताया जा रहा है कि, पेट्रोल पंप कर्मी राजेश राम को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में आनन-फानन में सदर अस्पताल में लाया गया.

वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां परिजनों ने पटना एम्स में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या का कारण अब तक पता नहीं उधर, इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक नुनु भास्कर पांच लोगों के साथ पार्टनर मिलकर पेट्रोल पंप चला रहे हैं. पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में राजेश राम काम करते थे. हत्या कैसे हुई है अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. असली अपराधियों की पता लगाया जा रहा है.

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बोलेरो में लदा 49 किलो गाजा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया स्टेशन पर दूसरी एक्‍सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव

पटना में छात्रों का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी के आवश्वासन पर क्यों लौटे?

बिहार दिवस का क्या है इतिहास?.

 रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प  द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति

रघुनाथपुर : होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

अनीमिया मुक्त भारत अभियान- बीवीएचए और अल्केम द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना साझाकरण कार्यशाला आयोजित 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!