सिसवन की खबरें : सेना के जवान का सड़क दुर्घटना में हुआ मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुर प्रखंड के मंद्रौली गांव के रहने वाले आर्मी के जवान की लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में मौत घर में मचा कोहराम।हसनपुरा प्रखंड के मंद्रौली गांव निवास से प्रेम कुमार यादव जो की आर्मी के जवान के रूप में लद्दाख में काम कर रहे थे वही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है मौत के बाद से पूरे परिवार में मातमी सनाता पसरा हुआ है।
होली को लेकर शान्ति समिती की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर थाना परिसर मे गुरूवार को होली को लेकर शान्ति समिती की बैठक आयोजित की गई . अध्यक्षता थाना अध्यक्ष श्रवण पाल ने किया.बैठक मे थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया.बैठक में मौजुद लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए होलिका दहन के दिन गस्त बढ़ाने की बात कही.थानाध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है. इसलिए होली और ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाएं. सीओ पंकज कुमार ने कहा की अश्लील गाना और डीजे पूर्णतः बंद रहेगा.जिससे कोई अभद्र या अश्लील गाना नही बजाएं. जिससे किसी भी जाति, सामाजिक और धार्मिक भावनाओं का हनन हो.साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. शराब की निर्माण और बिक्री पर पूर्णतः रोक है.
बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक । बताते चले के रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रघुनाथपुर प्रखंड स्थित सभागार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
महिला ने मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज करायी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र टड़वा निवासी शशिभूषण पांडेय की पत्नी मधुबाला देवी ने गांव के एक महिला सहित तीन लोगों पर मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्यासपुर गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी बूचन शर्मा बताया जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सीवान न्यालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर क्या कहता हैं नियम?
बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड
पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात