जलनिकासी को लेकर पदाधिकारियों ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

जलनिकासी को लेकर पदाधिकारियों ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर और बालापुर की सीमा से होकर गुजरने वाली सड़क पर जलजमाव और आवाजाही को लेकर पहले लोगों ने पहले अपने स्तर पर जलनिकासी की कोशिश की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बड़हरिया प्रशासन को देते हुए जलनिकासी की फरियाद की।

इसको लेकर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद और बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा आदि ने महमूदपुर पहुंचकर जलनिकासी की सहमति बनाने की कोशिश की। इस दौरान हरदोबारा मुखिया फसीहुज्जमा, सदरपुर मुखिया पप्पू यादव और बालापुर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रयासों के बावजूद जब बात नहीं बन पायी तो प्रशासन ने रविवार को रोड की पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने और जलनिकासी का स्थायी निदान निकालने का निर्णय लिया।

इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार, दहारी चौधरी,विनय कुमार सिंह,धर्मनाथ यादव,सुलेमान अंसारी, हजरत मियां, राजू यादव,मिथिलेश सिंह, कलाम अहमद,वीरेश सिंह,वीरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा गैरमजरूआ जमीन का अतिक्रमण कर पक्का कंस्ट्रक्शन कर लिया गया और जलनिकासी को रोक दिया गया है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह से गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश के बाद यह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर क्या कहता हैं नियम?

बिहार के अरवल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा मेन रोड

भारतीय इतिहास पर बनी फिल्में

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मारी युवक को गोली, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!