भागलपुर  शहर में बदमाशों का खौफ! जानिए कैसे बन रहे हैं फर्जी दारोगा और कर रहे लूट

भागलपुर  शहर में बदमाशों का खौफ! जानिए कैसे बन रहे हैं फर्जी दारोगा और कर रहे लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर शहर के अपराधियों की सामर्थ्य को देखते हुए पुलिस की जुगत हो रही है कमजोर। बाइक सवार बदमाश अब फर्जी दारोगा बनकर नए उपाय अपना रहे हैं, जिससे न सिर्फ आम लोगों को हानि पहुंच रहे हैं, बल्कि पुलिस की हाथों से भी रुपये छीन रहे हैं। गत 1 फरवरी को, तिलकामांझी थाने के सामने स्थित कहलगांव में रामोतार साह के साथ एक वारदात हुई, जिसमें एक फर्जी दारोगा ने उनसे 2100 रुपये की धोखाधड़ी की।

रामोतार साह को फर्जी दारोगा बनकर पुलिस की नाम पर बीड़ी पीने की धमकी दी गई थी, और उससे 2100 रुपये लिए गए।इस घटना के बाद, पुलिस ने मुहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया, जो इस दलाली का मास्टरमाइंड हैं। साबिर ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में अपने साथी बदमाशों के साथ वे फर्जी दारोगा बनकर लोगों को धोखा दे रहे हैं।

उनकी जानकारी से पता चला कि ये अपराधी गलियों में फर्जी पुलिस, सीआईडी बनकर भोले-भाले लोगों से रुपये लूट रहे हैं, और महिलाओं के जेवरात उतार रहे हैं।शहर के कई सक्रिय क्षेत्रों में ये बदमाश अपनी खुफिया चालें चला रहे हैं, जैसे कि खलीफाबाग, कचहरी रोड, लोहिया पुल, जीरोमाइल चौक, तिलकामांझी चौराहा और नगर निगम चौराहा रोड।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और ऐसे बदमाशों की धोखाधड़ी में ना आएं। यदि किसीको ऐसे बदमाशों का संदेश आता है या उन्हें पहचानते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़े

हैलो पुलिस, अज्ञात अपराधियों ने मुझे लूट लिया…पहले तो मोतिहारी पुलिस भी गच्चा खा गई, फिर…

नागरिक सुरक्षा संहिता पर केविवि में व्याख्यान का हुआ आयोजन

बिहार ने मानव विकास सूचकांक में कैसे लगायी बड़ी छलांग?

बेगूसराय में एचडीएफसी बैंक में 20 लाख से अधिक की लूट, 4 से 5 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

आदर्श आचार संहिता लोकतंत्र के लिये एक दिशा सूचक का कार्य करती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!