पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय
चंपत राय ने किया स्वीकार दो हजार रूपए देकर विदेशी राम भक्त ने किया राम लला का दर्शन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
एसएसपी ने थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही उपेंद्रनाथ को किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
राम लला के दर्शन में खेल पर नाराज हुए चंपत राय, लोगों से की अपील सुगम दर्शन व वीआइपी दर्शन से लोग बचे,
अयोध्या में शुरू हो गया है दर्शन के लिए गैर कानूनी काम, पुलिस प्रशासन करे कार्रवाई,
चंपत राय का बयान, सुगम दर्शन व वीआईपी दर्शन दोनों प्रकार के दर्शनों से लोग अपने आप को बचाएं, सुगम दर्शन वीआईपी दर्शन के नाम पर अयोध्या में अनेक लोगों ने कुछ गैर कानूनी काम करने शुरू कर दिए हैं,
चंपत राय ने स्वीकार किया, एक मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक 2 हजार रुपए देकर राम लला का किया दर्शन, अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है, भारत और भारत के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है, सामान्य जन के रूप में रामलला दर्शन करने की योजना बनाएं, 1 घंटे में प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक बहुत सहजता से भगवान के दर्शन होंगे।
अयोध्या में भीड़ को देखते हुए दर्शन के नाम पर पैसे वसूलने का खेल शुरू हुआ था जिसमें एसएसपी राज करण नैय्यर ने एक सिपाही उपेंद्र नाथ को निलंबित किया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है, उपेंद्र नाथ को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है और बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी है,
यह भी पढ़े
एल्विश यादव सांप के जहर मामले में मिली बेल
क्या वीर सावरकर को महिमामंडित करती है यह फ़िल्म?
शिवजी के धनुष पर जो प्रत्यंचा चढ़ाएंगा वहीं सीता से विवाह करेगा
बिहार के सुपौल में पुल का गार्डर गिरा, एक मौत, कई मजदूर दबने से घायल, मुआवजे की घोषणा
अरविंद केजरीवाल प्रकरण में क्या-क्या हुआ?