मशरक की खबरें : सडीओ और डीएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव स्वच्छ व शांतिपूर्ण सम्पन्न करानें को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और मशरक डीएसपी अमरनाथ ने मशरक थाना पुलिस की मौजूदगी में मशरक के महावीर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहे। वाहन चेकिंग अभियान में अवैध हथियार, अवैध साम्रागी , वाहनों के कागजात, शराब, नकदी आदि के परिवहन के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान किया गया।
मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मशरक में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहनों के कागजात जांच में जुर्माना लगानें की प्रक्रिया की जाएंगी। वहीं मशरक डीएसपी अमरनाथ ने वाहन जांच के दौरान चेतावनी दी कि सड़कों पर किसी भी तरह के वाहन उतारने से पहले यातायात नियमों का पालन करें।
बिहार दिवस पर मशरक के सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के गांवों में अवस्थित सरकारी विद्यालयों में बिहार स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। बीआरसी भवन परिसर में अवस्थित बोर्ड मिडिल स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शामिल होकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, उच्च विद्यालय मशरक,अवध उच्च विद्यालय चैनपुर समेत विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं के बिहार स्थापना दिवस के मौके पर बिहार की विशेषता, धार्मिक व पौराणिक स्थल, संस्कृति, सभ्यता आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, क्विज, निबंध, पेंटिग, रंगोली व सुगम संगीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिता में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित , डीएसपी रहें मौजूद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में होली और लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। मौके पर डीएसपी अमरनाथ, बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धनंजय राय समेत प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, बीडीसी चुनमुन बाबा, अमित कुमार,रंजन कुमार, सुनैना एचपी के प्रशांत सिंह,रंजन कुमार सिंह,अकबर अली, नगर पंचायत पार्षद सूरज राम, नैमुदिन समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि होली को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है पर होली के बाद लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा का चुनाव भी हैं। थाना क्षेत्र में कहीं भी कोई विवाद हैं या कोई भी अवैध गतिविधी होती है तो थाना पुलिस को सूचना जरूर दें। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है यदि कोई भी होली में डीजे बजाते पाएं तो डीजे बजाने वाले और डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएंगी। वहीं थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर पुलिस सक्रिय हैं कोई बिना हेलमेट, बिना कागजात या यातायात नियमों का पालन करतें नहीं दिखे तो कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का भव्य स्वागत किया गया। वे पटना से मशरक के रास्ते सिवान जा रहें थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा बजाकर व फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,भाजपा नेता अजीत सिंह,गौतम ओझा, श्याम बिहारी सिंह,धीरज सिंह, अखिलेश राम, त्रिभुवन तिवारी, नंदन बाबा, अतुल पांडेय , राकेश महंथ समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
होली का पर्व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है!
माँझी के सीडीपीओ द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन
माँझी के सीडीपीओ द्वारा पोषण मेला का किया गया आयोजन
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टीबी डे?
राष्ट्रीय पोषण अभियान- समाहरणालय परिसर में पोषण मेला सह स्टॉल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
क्या जल संकट पर नये सिरे से विचार करने की आवश्यकता है?
सारण्य महोत्सव के होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
Doon prep के 25 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा में हुए सफल