Raghunathpur: कंप्लीट कोचिंग सेंटर की छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। जिसमें करसर निवासी रामपुकार सिंह की पुत्री अनु कुमारी ने कला संकाय से 420/500 अंक, करसर निवासी राजरोशन सिंह की पुत्री गोल्डी कुमारी ने कला संकाय से 414/500 अंक व करसर निवासी परमेश्वरसिंह की पुत्री सोनी कुमारी ने 405/500 अंक प्राप्त किया है।
अनु कुमारी, गोल्डी कुमारी और सोनी कुमारी तीनों किसान मजदूर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज टारी से इंटर की छात्र रही है। तीनों छात्राओं ने कंप्लीट कोचिंग सेंटर करसर में पढ़ाई करते हुए अपनी तैयारी पूरी की।
कंप्लीट कोचिंग सेंटर करसर के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह , सुशील कुमार सिंह एवं सरिता कुमारी ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी हैं।
- यह भी पढ़े…………
- क्रिकेट के तरफ युवाओं का हो रहा है झुकाव-विकास सिंह
- क्या मत्स्य संपदा को लेकर चिंता बढ़ी है?
- पुतिन की जीत का भारत के लिए क्या मतलब है?