बारह साल से फरार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बारह साल से फरार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार के नालंदा की मानपुर पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल एक कुख्यात को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया अपराधी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अस्थावां थाना क्षेत्र के नोवामा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद का बेटा राजू कुमार उर्फ भजु है। वहीं, पुलिस ने कुख्यात को पुलिस हिरासत से छुड़वाने आए उसके साथियों को खदेड़कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मामले की जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधियों की टॉप 10 सूची में शामिल राजू कुमार रंजन उर्फ भजु मानपुर थाना क्षेत्र में घूम रहा है। इसके बाद तत्काल मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार द्वारा घेराबंदी कर बैद्यनाथपुर पुल के पास खदेड़कर राज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि जब पुलिस कुख्यात को लेकर थाना लौटने लगी तो मानपुर बाजार में उसके सहयोगियों के द्वारा करीब आठ मोटरसाइकिल से पुलिस टीम को घेर कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया गया।

तत्काल पुलिस के द्वारा अतिरिक्त बल मंगा कर कुख्यात को छुड़ाने वाले बदमाशों को खदेड़ दिया गया। वहीं, पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिल जब्त कर लीं। साथ ही मौके से अंजनी कुमार और रजनीश कुमार को कुख्यात को छुड़ाने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया।इस मामले में मानपुर थाने में राजू कुमार रंजन, रजनीश कुमार और अंजनी रंजन समेत कुल 12 नामजद किए गए।

साथ ही चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों, वाहन मालिकों और मोबाइल धारकों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। गिरफ्तार टॉप 10 अपराधी राजू कुमार रंजन पर हत्या समेत अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं, रजनीश कुमार हत्याकांड में आरोपित है। छापेमारी टीम में मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार समेत मानपुर थाना के पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल रहे।

क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात

बिहार के भागलपुर जिला में होली के दिन क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. यह घटना भागलपुर शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र घटी है.दिन होली का हुड़दंग बच्चों पर भारी दरअसल, भागलपुर में दिन होली का हुड़दंग बच्चों पर भारी पड़ गया.

हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ बच्चों में विवाद हुआ. इस दौरान एक युवक ने बच्चे की पिटाई कर दी. इस लड़ाई में एक बच्चा घायल हो गया. गंभीर हालत में जेएलएनएमसीएच में बच्चे को भर्ती कराया गया है. कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे मामले की सूचना पर एसडीओ और डीएसपी कई थानों की पुलिस, सिएट कमांडो, दंगा नियंत्रण बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

असामाजिक तत्वों को अधिकारियों ने हड़काया. हांलाकि, वह इलाका संवेदनशील है इसलिए पुलिस और एसएसबी जवानों को तीन दिनों के लिए तैनात कर दिया गया. पुलिस फोर्स क्षेत्र में तैनात एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों में क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ. एक बच्चा घायल हुआ, जिसका इलाज चल रहा है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मामला अभी शांत है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!