Breaking

बेगूसराय में रंग लगाने पर युवक को चाकू से गोदा, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

बेगूसराय में रंग लगाने पर युवक को चाकू से गोदा, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में होली के दौरान जबरन रंग लगाने से नाराज शख्स ने दूसरे युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद होली की खुशी तनाव में बदल गई. इस घटना को लेकर उस इलाके में लोगों का आक्रोश उबलने लगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने घटना वाले इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आलू चट्टी रोड में कुछ लोग होली खेल रहे थे. इसी दौरान एक स्थानीय युवक उधर से गुजर रहा था. तभी होली खेल रहे लोगों में से एक युवक ने उसे भी रंग-अबीर लगा दिया. इसके बाद दोनों में कहा सुनी हुई और रंग लगाने से नाराज युवक ने आक्रोशित होकर चाकू निकाल लिया. फिर रंग लगाने वाले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया. चाकूबाजी के बाद पूरे इलाके में तनाव बताया जाता है कि चाकू के हमले से घायल युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि होली के जश्न के बीच चाकूबाजी की घटना से पूरे शहर में तनाव व्याप्त है. होली जैसे त्योहार में रंग लगाने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला के बाद घायल युवक को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डीएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च घटना के बाद धीरे-धीरे लोगों का रोष बढ़ने लगा.

इसे देखते हुए तुरंत पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. शहर में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए घरों में रहने की अपील की

यह भी पढ़े

चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 317 लोगों पर धारा 107  की हुई कार्रवाई

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार; गैराज में छापे से हुआ खुलासा, नौ बाइक जब्त

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें- विदेश मंत्रालय

शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!