बेखौफ तीन अपराधियों ने गोली मारकर पशु व्यवसायी को लूटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा में दिनदहाड़े बेखौफ बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पशु व्यवसायी को लूट के दौरान गोली मार दी. इस लूटपाट के दौरान व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. उस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया. एक मोबाइल और नगद 8 हजार लूट कर अपराधी फरार हो गए. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन बाल गृह के समीप बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.
बता दें कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है. लगातार पशु व्यवसायियों के साथ लूट और छिनतई की घटनाओं में इजाफा हो रहा है बहरहाल गंभीर रूप से घायल पशु व्यवसायी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक व्यवसायी खतरे से बाहर है
.पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली वहीं दूसरी ओर नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के किशुनपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. गनीमत यह रही कि गोली उसके पैर को छू कर निकल गई. गोली की आवाज सुन परिवार वाले दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
जख्मी गणेश प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार है. परिजनों ने बताया कि शाम को शौच जा रहा था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेर कर गोली मार दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि गोतिया के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है. गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़े
बेगूसराय में दारोगा की पिटाई मामले में दो गिरफ्तार:शराब के नशे में किया था हमला
ऑनलाइन WFH के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली की साइबर पुलिस ने ऐसे किया गैंग का पर्दाफाश
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खगडिया में मिनीगन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन
सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स ने पेराई सत्र का किया समापन
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सातवीं उम्मीदवार सूची जारी की।
शंकराचार्य जी का संकल्प पूर्ण होने से प्रफुल्लित भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
भारत निर्वाचन आयोग से संबद्ध विभिन्न मुद्दे क्या हैं?
लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा