लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खगडिया में मिनीगन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
खगड़िया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार देर रात मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है। जहां से पुलिस को दर्जनों की मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ करीब 53 हथियार बनाने का औजर मिला है। पुलिस इसे चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई मान रही है खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया कि मोरकाही थाना अध्यक्ष विजय विजय सहनी के नेतृत्व सीएपीएफ की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बलौर निवासी स्वर्गीय परमेश्वर मंडल के पुत्र अभिनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके घर से अर्ध निर्मित हथियार के साथ निर्माण करने के लिए उपयोग में आने वाला कई सामान को जब्त किया गया है। उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में बेचता था हथियार गौरतलब है कि खगड़िया पुलिस की कार्रवाई में पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर अभिनंदन मंडल बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में हथियार की सप्लाई करता था।
इस बावत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर हथियार का निर्माण कर बिहार के अलावा उत्तराखंड और अन्य राज्यों में बेचता था। बताया जा रहा है कि घर पर किराना दुकान के आड़ में हथियार का निर्माण किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी बता दें कि गिरफ्तार हथियार तस्कर लोकसभा चुनाव के लिए वृहत पैमाने पर अपने घर में हथियार का निर्माण कर रहा था। पुलिस की मानें तो तस्कर के पास कई अन्य तस्करों का आना-जाना था। जिसकी पूछताछ गिरफ्तार तस्कर से की जा रही है। इसके बाद इस मामले में कई अन्य लोगों का नाम सामने आएगा।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : भारत सुगर मिल्स ने पेराई सत्र का किया समापन
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सातवीं उम्मीदवार सूची जारी की।
शंकराचार्य जी का संकल्प पूर्ण होने से प्रफुल्लित भक्तों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
भारत निर्वाचन आयोग से संबद्ध विभिन्न मुद्दे क्या हैं?
लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा