Breaking

कटिहार का 5 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद; बना रहे थे खतरनाक प्लान

कटिहार का 5 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद; बना रहे थे खतरनाक प्लान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कटिहार जिला के कुर्सेला व अमदाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। दो कट्टा, दो एक नाली बंदूक दो व 52 भी बरामद किया है। कुर्सेला थाना क्षेत्र के मधेली जरलाही में बासबाड़ी के समीप अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी मधेली जरलाही के विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभास यादव व ज्योतिष यादव को सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

चारों की तलाशी लेने पर दो कट्टा, 34 पीस गोली बरामद किया गया। वही अमदाबाद थाना क्षेत्र में आमलोगों के बीच हथिया के बल भय का माहौल बनाने वाले बबलाबन्ना निवासी मनीरूल हक को पुलिस ने दो एक नाली देसी बंदूक, 18 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुर्सेला थाना क्षेत्र में बड़े अपराध की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को दो देसी कट्टा व 34 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी में विपिन यादव का आपराधिक इतिहास हैं। इसपर बरारी थाना में कई कांड दर्ज हैं। साथ ही विपिन यादव दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर किसानों से रंगदारी वसूलने का काम करता था।

जबकि गिरफ्तार अपराधी धनंजय यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा हैं। इसपर भी बरारी थाना में कई मामला दर्ज है। वही अमदाबाद थाना क्षेत्र के बबलाबन्ना में आमजनों के बीच हथियार के दम पर भय का माहौल बनाने वाले एक अभियुक्त को दो एक नाली देशी बंदूक व 12 बोर का 18 पीस गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में लाखों की लूट : हथियारबंद अपराधियों ने मचाया तांडव, इलाके में मची सनसनी

बाइक पर पुलिस लिखकर घूमता था शख्स, झाड़ता था रौब, DSP ने रोका तो दिया ऐसा जवाब

मुंगेर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, हथियार लहराते हुए जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, छापेमारी जारी

समय होता है बलवान – एक बेटा जेल में, दूसरा फरार, पत्नी पर 75 हजार का इनाम, मुख्तार के परिवार में कौन-क्या?👆

सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

अमनौर के एक 27 वर्षीय कपड़ा ब्यवसाई की हजारीबाग में संदेहास्पद स्थिति में हो गई मौत 

मशरक की खबरें :  महिला सिपाही की सर्पदंश से मौत

कैसे क्राइम का दूसरा नाम बना मुख्तार अंसारी?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!