Breaking

जयराम विद्यापीठ में ध्वजारोहण एवं हनुमत पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ उत्सव 

जयराम विद्यापीठ में ध्वजारोहण एवं हनुमत पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ उत्सव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा व पूर्व सांसद सुशील गुप्ता सहित ट्रस्टी व अनेकों श्रद्धालु हुए शामिल।

, 29 मार्च : ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में देशभर में फैली श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी तथा संत महापुरुषों के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों व ब्रह्मचारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम भक्त वीर हनुमान का आहवान करते हुए विधिवत ध्वजारोहण कर सर्वकल्याण की भावना से उत्सव का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ हनुमान पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

इस मौके पर पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तथा आप पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता, हरियाणा के पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा व वरिष्ठ भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डी.डी. सहित जयराम संस्थाओं के ट्रस्टी व विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भी मौजूद रहे। पूजन कार्यक्रम में नई दिल्ली से ओ.पी. बागला तथा सत्या बागला भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि श्री जयराम विद्यापीठ में हर कार्य संकटमोचन वीर हनुमान की पूजा के साथ ही किया जाता है।

पूजन व ध्वजारोहण के उपरांत पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा व पूर्व सांसद सुशील गुप्ता ने परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को प्रकटोत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में श्री जयराम संस्थाओं के माध्यम से कन्या शिक्षा सहित अनेक शिक्षण संस्थानों का संचालन, योग, भारतीय संस्कृति व संस्कारों के साथ संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार, गौ संरक्षण, स्वास्थ्य व विज्ञान के क्षेत्र में समाज कल्याण व जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के उत्तम स्वास्थ्य व लम्बी आयु की भी कामना की। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह चीमा, जगदीश राठी, महिपाल सिंह, बलबीर सिंह सिद्धू, विकास नेहरा, राजीव नंबरदार, गुरुदेव सुरा, जयपाल शर्मा, संजय सिंघल दिल्ली, पवन गर्ग, के.के. कौशिक, टी.के. शर्मा, श्रवण गुप्ता, टेक सिंह, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, सतबीर कौशिक व रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

राज्य स्तरीय इंडिया स्किल कॉम्पिटिशन आयोजित 

कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी 

कटिहार का 5 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद; बना रहे थे खतरनाक प्लान

सहरसा में कार से 23 किलो गांजा बरामद… अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ बदमाश अरेस्ट

समस्तीपुर में लाखों की लूट : हथियारबंद अपराधियों ने मचाया तांडव, इलाके में मची सनसनी

मुंगेर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, हथियार लहराते हुए जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, छापेमारी जा

Leave a Reply

error: Content is protected !!