छिनतई के पैसे से खरीदे थे पिस्तौल, फिर करते वारदात… पांच अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिला पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से सात अपराधियों को गिरफ्तार की है। मेजरगंज थाना क्षेत्र से एक साथ पांच बदमाश पकड़े गए है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार इन अपराधियों ने कई अहम खुलासे भी किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पकड़े गए अपराधियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।
इधर, सुप्पी थाना पुलिस ने बाइक पर पिस्टल लहराने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार की है। मेजरगंज पुलिस को सफलता उक्त मामले की पुष्टि सदर डीएसपी राम कृष्णा ने की है। शुक्रवार को बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी ने गिरफ्तारी और अपराधियों के खुलासे की जानकारी दी। बताया गया है, मेजरगंज थानाध्यक्ष ललित कुमार को सूचना मिली थी कि गत सप्ताह छिनतई की घटनाओं में संलिप्त अपराधी बसबिट्टा में अवनीश कुमार पांडेय की दुकान पर इकट्ठा है। सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उक्त टीम ने संबंधित स्थल पर छापेमारी कर मौके से पांच बदमाशों को दबोच ली छिनतई में संलिप्तता स्वीकार गिरफ्तार अपराधियों में बसबिट्टा गांव के स्व. मूरत पांडेय के पुत्र छोटू पांडेय, नागेंद्र पांडेय के पुत्र प्रिंस कुमार पांडेय व अवनीश कुमार पांडेय, वीरेंद्र पांडेय के पुत्र उज्जवल पांडेय और डुमरी कला गांव के मुस्तफा के पुत्र शकील शामिल है।
सदर डीएसपी ने बताया कि उक्त अपराधी छिनतई के पैसे से पिस्तौल/कारतूस की खरीद किए थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद की है। कुख्यात का बेल कराया था गैंग पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया है कि छिनतई के पैसे का उपयोग जेल में बंद कुख्यात अपराधी श्याम पांडेय को जमानत दिलवाने में किया था। गिरफ्तार छोटू पांडेय के खिलाफ पूर्व से भी एक मामला दर्ज है। उक्त कार्रवाई में मेजरगंज थानाध्यक्ष ललित कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक साकेंद्र कुमार भी शामिल थे।
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार इधर सदर डीएसपी के नेतृत्व में सुप्पी थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार की है। दोनों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके आलावा चोरी की बाइक की जब्त की गई है। सदर डीएसपी राम कृष्णा ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया गया है कि गुरुवार को सुप्पी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी चोरी की बाइक के साथ बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदवारा की तरफ से ढेंग की ओर आ रहे है।
खबर यह भी मिली थी कि ये दोनों अपराधी बाइक पर हथियार भी लहरा रहे है। पिस्तौल लहराना महंगा पड़ा इस सूचना को सुप्पी थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी से शेयर किया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उक्त टीम घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को दबोच ली। गिरफ्तार अपराधियों में सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंतखुर्द गांव निवासी उमाशंकर भगत के पुत्र प्रशांत कुमार व राजू साह के पुत्र अमित कुमार शामिल है। प्रशांत के खिलाफ दो और अमित के खिलाफ एक मामला पूर्व से दर्ज है। छापेमारी टीम में सुप्पी के पुअनि विष्णुदेव कुमार और अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान भी शामिल थे।
यह भी पढ़े
लूट और छीनतई की घटनाओं में शामिल गैंग तक पहुंची पुलिस, एक साथ सात बदमाशों को किया गिरफ्तार
किसी को मिट्टी देनी थी, तो किसी को देखना था मिट्टी में मिलते
अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
किशनगंज में सांप काटने से महिला सिपाही की मौत, बैरक गयी थी सामान लाने