सिधवलिया की खबरें : पुलिस की मार से महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर बिन टोली में पुलिस की मार से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है l घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि माधोपुर थानाक्षेत्र के नेउरी पिपरा गाँव का मंटू कुमार शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब गंडक नहर में मजदूरी करके अपने मौसी के घर जलालपुर खुर्द जा रहा था कि घर के कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती गाड़ी मिल गई l
गस्ती गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने मंटू कुमार से इतनी रात को घूमने का कारण पूछा और मंटू की पिटाई शुरू कर दिया l पुलिसकर्मियों की पिटाई से मंटू बेहोश हो गया l तब होश में आने पर उसने अपनी मौसी जलालपुर बिन टोला निवासी उमेश प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी को फोन करने पर उर्मिला देवी भागते हुए घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस से उर्मिला देवी की बहस होने लगी,इसपर पुलिस ने उर्मिला देवी की पिटाई कर दी जिससे उर्मिला देवी की मौत हो गई l पुलिस ने शव को रात में ही सदर अस्पताल गोपालगंज भेजकर पोस्टमार्टम करवाकर जलालपुर भेजा, जंहा ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और एम्बुलेंस से शव उतारने से इनकार कर दिया तथा एम्बुलेंस में बैठे दो चौकीदारों को भी बाहर नही निकलने दिया l
ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए l ग्रामीणों के आक्रोश की खबर सुन सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन,सिधवलिया,महमदपुर, बैकुंठपुर,माझा, बरौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी l इसी बीच ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए और एम्बुलेंस सहित शव को लेकर सिधवलिया,विशुनपुरा पथ को जाम कर दिया l मौके पर पहुंचे विधायक प्रेमशंकर प्रसाद और पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्यवाही होगी उसके बाद ग्रामीण माने और जाम खत्म हुआ l
मामले में थानेदार के खिलाफ दिया गया आवेदन
उर्मिला देवी की मौत के बाद मंटू कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया है जिसमे सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार,एस आई चंदन कुमार और चौकीदार उमेश यादव को नामजद करते हुए आरोप लगाया गया है कि इन्ही लोगो की पिटाई से उर्मिला देवी की मौत हुई है l
पुलिस की पिटाई से उर्मिला देवी की हुई मौत के बाद लगभग छ: घँटे हंगामा चला l इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों खास कर महिलाओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ा l
उत्पाद पुलिस ने पांच गांव के सात युवकों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर पुलिस ने पांच गांव के सात युवकों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार युवकों में ब्रजमारा के रंग लाल राम ,मुन्ना राय ,लरौली के राम पुकार ,संजय कुमार ,बाला भरतिया के विकास कुमार राय अमैथि के संतोष रावत और हरपुर जान के पवन कुमार तिवारी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच की पुष्टि के बाद शनिवार को न्यायालय में भेज दिया।
।
13 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाए गए बंध्याकरण केंद्र में 13 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम के नेतृत्व में किया गया ।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी विजय राय, लाल मोहम्मद लकी सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर मारुति नन्दन महायज्ञ की तिथि में बदलाव किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
लोकतंत्र का महापर्व मई माह में सातवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बरहिमा मठिया में होने वाले मारुति नन्दन महायज्ञ की तिथि में बदलाव किया गया है।इसको लेकर ग्रामीणों की एक बैठक की गई। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व निर्धारित तिथि बदलकर सर्वसम्मति से नई तिथि निर्धारित की गई।जिससे कि लोकतंत्र के महापर्व पर कोई असर ना पड़ सके । नई तिथि 28 मई 2024 से 3 जून 2024 तक महायज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया।महायज्ञ में प्रवचन के साथ रामलीला का आयोजन होगा तथा मेले में झूला ,मौत का कुआ का आयोजन होगा।बैठक मे सिधवलिया प्रमुख पति नरेंद्र कुमार तिवारी,प्रवीर कुमार पांडेय , सरोज गिरी,रामेश्वर पांडेय,हरेंद्र तिवारी,धनञ्जय तिवारी,टुकड़ सिंह,रामेश्वर सिंह,रामप्रसाद साह, दीपक सहनी, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भगवती मंदिर सलखुआ में 24 घंटे का अष्टयाम को लेकर किया गया जलपरी
छिनतई के पैसे से खरीदे थे पिस्तौल, फिर करते वारदात… पांच अपराधी गिरफ्तार
बंद घर में ताला तोड़ कर हजारों का सामान को चोरों ने की चोरी
पुलिस नें लूट एवं शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार