मुंगेर से अवैध हथियार लाकर धनबाद में बेचने वाले मां-बेटे गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

मुंगेर से अवैध हथियार लाकर धनबाद में बेचने वाले मां-बेटे गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुंगेर से अवैध हथियार लाकर धनबाद में बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल यानी देसी पिस्टल, मैगजीन और 14 गोलियां बरामद हुईं हैं. धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार (30 मार्च) को यह जानकारी दी.

 

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसके लिए एसएसपी ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री एवं गैरकानूनी उपयोग पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ निरसा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में निरसा के थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी व गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है. टीम ने 50 साल की एक महिला और उसके बेटे को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लिया. धनबाद के एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा आरती होटल, कंचनडीह के सामने भुईयांधौड़ा की एक महिला और उसका पुत्र मुंगेर से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल लाकर निरसा थाना क्षेत्र एवं इसके आस-पास के थाना क्षेत्रों के लोगों को बेचते हैं.पुलिस ने मां-बेटे को हथियारों के साथ पकड़ा इसी सूचना के आधार पर एसआईटी ने छापेमारी की और उषा देवी (50) एवं उसके पुत्र कृष्णा यादव को पकड़ा. इनके पास से 7.65 एमएम के 2 कंट्री मेड पिस्टल, 7.65 एमएम के 2 खाली मैगजीन और 7.65 एमएम के 14 जिंदा कारतूस मिले. धनबाद जिला प्रशासन ने बनाए हैं 12 चेक पोस्ट धनबाद के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 चेक पोस्ट के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाएं हैं. इतना ही नहीं, 21 फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है.

अन्य राज्यों या अन्य जिलों से धनबाद में आने वाले वाहनों की जांच करके अवैध हथियार, नकद, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 2400 अपराधियों की सूची तैयार, हो रहा है वेरिफिकेशन एसएसपी ने बताया कि उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी, दंगा, वाहन चोरी करने वाले 2,400 अपराधियों की अब तक सूची बनाई गई है. पुलिस एक-एक व्यक्ति के घर जा रही है और उनका वेरिफिकेशन कर रही है. पुलिस ने 14 अपराधियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की अनुशंसा की है.छापेमारी दल में शामिल थे ये पुलिस पदाधिकारी एसएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में गोविंदपुर के थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा के थाना प्रभारी मंजीत कुमार, गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, निरसा थाना के पवन तिर्की, आरक्षी लव कुमार सिंह, शिल्पी भगत, अशोक सोरेन, सिद्धेश्वर कुमार मेहता, राजेश कुमार सिंह के अलावा गोविंदपुर एवं गल्फरबाड़ी ओपी की टीम शामिल थी.

यह भी पढ़े

लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद

गौमाता राष्ट्रमाता हों,शंकराचार्य जी दीर्घायु हों कि कामना को लेकर जगन्नाथ,कोणार्क आदि मंदिरों में होगा दर्शन पूजन

नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा

जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा

आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!