पुलिस की बड़ी कार्यवाई, पुलिस रैड में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, विदेशी कनेक्शन की आशंका
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पलामू पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी इलाके में की गई है। जंहा एक किराये के मकान से छापेमारी में पुलिस ने 23 मोबाइल, 8 कंप्यूटर समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर जब्त किया गया है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सदर थाना क्षेत्र के चियांकी इलाके में एक किराये के मकान में कुछ संदिग्ध लोग कई दिनों से रह रहे हैं. सुचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस छापेमारी में गिरफ्तार हुए सभी अपराधी झारखंड के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। छापेमारी में पुलिस ने 23 मोबाइल फोन 8 कंप्यूटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरमाद कर जब्त किया है।पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। फ़िलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में विदेशी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़े
लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण