अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर डीएम ने जलालपुर अंचल पदाधिकारी को किया शोकॉज
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखण्ड के अनवल पंचायत के पियानो गांव के मुख्य सड़क पर वर्षो से गिरे पड़े पीपल के पेड़ तथा अतिक्रमण मामले में शनिवार को डीएम ने जलालपुर के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने लोकशिकायत निवारण के सुनवाई के दौरान बिना स्थल निरीक्षण किए भ्रामक जबाब देने के आरोप में सीओ पर यह कार्रवाई की गई है।इस दौरान अंचल पदाधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई।
मामला मार्च 2023 में ही जिलाधिकारी के लोक शिकायत में आदेश के एक साल बाद भी रोड से पेड़ को नहीं हटाया गया।अतिक्रमण को लेकर पियानो गांव निवासी फुल मोहम्मद क़ादरी ने लोक शिकायत में मामले को दिया था।अतिक्रमण को लेकर इसी मामले में कोपा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष अजित कुमार एवं जलालपुर के अंचल पदाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त नही करने को लेकर सूचना के अधिकार के तहत 5000 रुपए का आर्थिक दंड भी लग चुका है। डीएम ने सीओ को अविलंब इस मामले में कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया है।
पोखरभिण्डा गाँव से मवेशी चोरी मामले में एक गिरफ्तार।
छपरा (सारण) जलालपुर कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा गाँव से विगत छह माह पूर्व मवेशी चोरी मामले में एक आरोपी को कोपा थाना एएसआई चंद्रशेखर मंडल ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार युवक कोपा के ही स्व प्रभु नट के पुत्र गुड्डू नट बताया गया।इस संबंध में पोखरभिण्डा गाँव निवासी शम्भु माँझी ने कोपा थाने में कांड 191/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था।प्राथमिकी दर्ज के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े
लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण