भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर मेरठ पहुंचे पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिये हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल की तैयारी कर रही है. आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है. पूरी दुनिया भारत को भरोसे के साथ देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं. बीते 10 वर्ष में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजन की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है. उन्होंने कहा कि कामकाज की पूरी रिपोर्ट आपके सामने है.
..तो खत्म हो जाएगी गरीबी- पीएम मोदी
मेरठ में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, तब भारत की गरीबी दर बढ़ रही थी. जब भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, तो 25 करोड़ से अधिक लोग सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जब हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, तो न केवल गरीबी खत्म हो जाएगी, बल्कि एक नया सशक्त मध्यम वर्ग भारत के विकास को बढ़ावा देगा.
भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा 2024 का जनादेश- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाट बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से कहा कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान से एनडीए के घटक दलों राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल (एस), निर्बल शोषित इंडियन हमारा आम दल (निषाद) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्षों के साथ मंच साझा करते हुए पीएम मोदी ने राज्य में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की और सबका अभिवादन किया.
मेरठ से बताया पुराना नाता
पीएम मोदी ने मेरठ से अपना अलग रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कौन सांसद बने, कौन न बने, इसका चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है. 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा.
I.N.D.I.A पर पीएम मोदी ने किया हमला
मेरठ में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए कहा कि किसानों से नफरत करने वाले INDI गठबंधन ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान तक नहीं दिया. संसद में चर्चा के दौरान INDI गठबंधन ने संसद के अंदर क्या किया, ये पूरे देश ने देखा. पीएम मोदी ने कहा कि जब जयंत चौधरी भारत रत्न सम्मान के संबंध में संसद में बोलने खड़े हुए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई, उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा को घर-घर जाकर इस क्षेत्र के किसानों से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
कच्चातिवु द्वीप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस का एक और राष्ट्रविरोधी कृत्य देश के सामने आया है. उन्होंने सभा से कच्चातिवु द्वीप का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के तट पर श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्चातिवु, और यह द्वीप राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. जब देश आजाद हुआ तो यह द्वीप हमारे पास था और यह भारत का अभिन्न अंग था लेकिन 4 से 5 दशक पहले कांग्रेस ने कहा कि यह द्वीप किसी काम का नहीं है और इसे काट दिया गया. माँ भारती का एक हिस्सा काटकर उसे भारत से अलग कर दिया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है जंग- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों से हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की है. हमने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी बिचौलिया गरीबों का पैसा न चुरा सके. उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, और इसके कारण कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ और वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. यह चुनाव ऐसे लोगों के बीच है एक जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है और दूसरा समूह है जो भ्रष्टाचारियों को बचाओ के लिए लड़ रहा है.