सिसवन की खबरें :शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हो हल्ला कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष सरवन पाल ने जनकारी दी। गिरफ्तार आरोपी पियक्कड़ एम एच नगर थाना क्षेत्र रजनपुरा गांव निवासी सन्दीप कुमार महतो,अरविंद कुमार महतो,तथा प्रेम कुमार महतो हैं। तीनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।तीनों को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोतम मुड़ा गांव निवासी अमरनाथ भगत के रूप में हुई है। जिसे पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यालय भेज दिया गया।
शराब के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
देसी दारू के साथ रघुनाथपुर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।रघुनाथपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गभीरार दियारा बिन टोलवा के पास से देसी दारू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपिओ में राजा राम बिन सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
श्रीराम कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ रही है। बनारस से पधारे श्रद्धेय स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने अपनी अमृतमय वाणी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति हो गया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिवान मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नंदकिशोर कुमार के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली, छापेमारी में मिली सफलता
केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने दी राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर के ब्यूरो चीफ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
अरवल और पटना में पुलिस को मिली सफलता, थ्रीनट और देशी कट्टा के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार
मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम