श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुटे श्रद्धालु और ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यमुनागढ़-कोइरीगांवा स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्रीरुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले श्रीरूद्र महायज्ञ के लिए धन संग्रह के लिए महायज्ञ समिति के सदस्यों की टीम प्रतिदिन परिक्षेत्र के गांवों में घुम रही है।
यमुनागढ़ स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर के रंग-रोगन और यज्ञ मंडप की तैयारी में दर्जनों कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं। यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी ने बताया कि अब महायज्ञ में मात्र नौ दिन शेष रह गये हैं। हालांकि क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ समिति सदस्य,जिन गांवों में जा रहे हैं, वहां के लोगों को यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण भी रहे हैं।
मठाधीश रजनीश्वर दास त्रिपाठी ने बताया कि यह रथ प्रखंड के यज्ञ के लिए धन संग्रह के प्रखंडवासी तन, मन धन से सहयोग कर रहे हैं। यज्ञ अध्यक्ष बाल्मीकि कुमार अश्विनी, कोषाध्यक्ष भारद्वाज कुमार, सचिव मनोज सर, भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, उमाशंकर साह, मनोज कुशवाहा, सुशील वर्मा, धर्मेंद्र गिरि, प्रदीप यादव, बाबूलाल प्रसाद,रमेश वर्मा, श्यामबिहारी कुमार सहित अन्य श्रद्धालु महायज्ञ की तैयारियों में जुटे हैं।
यह भी पढ़े
पटना में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला
CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार