सोनपुर में बालू के अवैध परिवहन के आरोप में 35 वाहन जब्त, 11 चालक गिरफ्तार; भारी संख्या में पहुंची थी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बालू कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई के दौरान सोनपुर पुलिस ने 35 वाहनों को बालू के अवैध परिवहन के आरोप में जब्त कर लिया है। इसके साथ ही मौके से 11 वाहन चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में वाहनों के मालिक, चालक एवं उप चालक सहित 70 लोगों पर प्राथमिकी करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सारण एसपी डा. गौरव मंगला के निर्देश पर खनन विभाग तथा सोनपुर पुलिस ने शनिवार को बालू कारोबार के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की। इस दौरान एसडीओ कुमार निशांत विवेक तथा डीएसपी नवल किशोर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजनंदन एवं खान निरीक्षक ने दलबल के साथ सोनपुर के रहीमपुर स्थित डोमा घाट पर छापेमारी की।इस दौरान वहां से 31 ट्रक तथा चार लोडर जब्त किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान मौके से 11 चालकों की गिरफ्तारी हुई। समाचार भेजे जाने तक इलाके में नेशनल हाईवे तथा विभिन्न घाटों पर छापेमारी का सिलसिला जारी था। ज्ञात हो कि इसी सप्ताह पुलिस ने अलग-अलग स्थान से एक दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रकों को नेशनल हाईवे पर जब्त किया था।इस क्रम में चालक भी गिरफ्तार किए गए थे। इसी दौरान एक बालू लदे ट्रक ने थाना क्षेत्र के शिव बच्चन सिंह चौक के समीप लगे वाहन चेकिंग बैरियर को तोड़ कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने जब उक्त ट्रक को घेरने की चेष्टा की थी तब चालक ने जान मारने की नीयत से पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ा देने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।इस मामले में उक्त ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यशवंतपुर थाने में प्राथमिक की भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
बिहार: नशे में धुत दबंगों की करतूत, घर में घुसकर एक ही परिवार के 10 लोगों को बेरहमी से पीटा
यज्ञ की अग्नि के लिए सर्वश्रेष्ठ विधि है अरणी मंथन
मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपहरण मामले में तीन घंटे के अंदर आरोपियों को दबोचा
बाबा सीताराम आश्रम समाधि स्थल में ब्रह्मलीन बाबा सीताराम का वार्षिक भंडारा आयोजित