रघुनाथपुर BDO के द्वारा किया गया स्वीप के लोगो का अनावरण
लोकसभा चुनाव को ले रघुनाथपुर में स्वीप लोगो का हुआ अनावरण
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप के लोगो का अनावरण प्रखंड स्तर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी अधिकारी पदाधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी में श्री कुमार ने बताया कि मतदान सभी का अधिकार होता है.
प्रत्येक मतदाता का मत हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण है और यह देश के दशा और दिशा तय करने में निर्णायक सिद्ध होता है. इसलिए हमें इस अवसर को किसी भी परिस्थिति में व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों कवयह भी बताया कि स्वयं मतदान करें साथ ही साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें.
प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित अनावरण कार्यक्रम के बाद बीडीओ अशोक कुमार,सीओ प्रत्यक्ष कुमार बीसीओ राम नारायण साह, बीपीआरओ पूनम कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जितेंद्र पांडेय सहित अन्य कर्मियों के साथ वैसे मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था।
संबंधित क्षेत्र में जाकर बीडीओ और अन्य पदाधिकारी ने लोगों से रूबरू होकर मतदान के लिए बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक भी किए।
यह भी पढ़े
कुछ नेताओं ने क्यों ढूंढ़ा बिहार से बाहर का ठिकाना?
चंदू के बलिदान को विचारों की घालमेल ने धूमिल किया.
क्या जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल?
इटावा में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली