सिसवन की खबरें : मतदाता जागरूकता को ले स्वीप लोगों का अनावरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय पर सोमवार मतदाता जागरूकता (स्वीप) लोगों का अनावरण किया गया। इस मौके पर साथ ही उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र प्रखंड व अंचल में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया गया। बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि महिला युवा जो पहली बार मतदान देंगे को जागरूक कर प्रोत्साहित कर मतदान केन्द्रो तक ले जाने के लिए प्रेरित करें।
ट्रेक्टर पलटने से तीन युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास (चेमनी के करीब) ट्रेक्टर पलटने से तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों में माधोपुर गांव निवासी सलाउद्दीन का पुत्र भोला कुमार, जितेंद्र का पुत्र रितेश यादव और राजकुमार साह का पुत्र अभिषेक कुमार साह शामिल है। तीनों घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक ट्रैक्टर मालिक के ट्रैक्टर पर सवार तीनों युवक घूम रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए।
श्री रामनवमी महोत्सव की सफलता को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार स्थित श्रीराम चौक पर 9 अप्रैल से शुरू होने वाले श्री रामनवमी महोत्सव की सफलता के लिये यज्ञ समिति से जुड़े लोगों की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता गोपाल जी पांडेय ने की।बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई।तय कार्यक्रम के मुताबिक 9 अप्रैल को कलश यात्रा,17 अप्रैल को पूर्णाहुति , भंडारा व 18 को विजय जुलूस निकलेगा।इस दौरान रोज वेद परायण,मंडप,पूजन,स्वाहाकार,रामचरितमानस पाठ व प्रवचन आयोजित होंगे।पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्र को यज्ञाचार्य बनाया गया है जबकि शक्तिपुत्र जी महाराज प्रवचन करेंगे।मौके पर डॉ ठाकुर विजयेंद्र प्रसाद,धम्मू यादव,बंटी गुप्ता,आंनद प्रसाद,नारायण जी प्रसाद, संटू सोनी,लक्ष्मीनारायण प्रसाद,मनोज गुप्ता,संतोष सोनी,बिटू सोनी आदि उपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर एम एच नगर थाना थाना पुलिस द्वारा किया गया फ्लेग मार्च हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार व बीएसएफ के फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर थाना से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए गौसिया मदरसा के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। मौके पर सअनि दुर्गेश कुमार, पीटीसी दिवेश कुमार व सुधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।
आलू व्यवसायी साईकिल से गिरकर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा पशु की चपेट में आने से एक आलू व्यवसाई अपने साइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल आलू व्यवसाई की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले अवतार यादव के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।
हसनपुरा अंचलाधिकारी ने वाहन जांच अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव को देखते हसनपुरा अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान। वाहन जांच अभियान पेट्रोल पम्प और थाना के पास बीडीओ राजेश्वर राम सीओ उदयन सिंह थाना प्रभारी मिहिर कुमार थाना बल के द्वारा चारपहिया और दो पहिया वाहनों का जाँच किया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हूए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर वाहन का जाँच अभियान चलाया जा रहा है ताकी निष्पक्ष तरीक़े से चुनाव कराया जा सके और किसी भी प्रकार का अवैध वस्तु जिस से चुनाव में गड़बड़ी हो उसको रोकने के लिए रोज़ाना वाहनो का चेकिंग किया जा रहा है।मिहिर कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान मादक पदार्थों को रोकने के पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव को ले रघुनाथपुर में स्वीप लोगो का हुआ अनावरण
कुछ नेताओं ने क्यों ढूंढ़ा बिहार से बाहर का ठिकाना?
चंदू के बलिदान को विचारों की घालमेल ने धूमिल किया.
क्या जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल?
इटावा में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली