सिधवलिया की खबरें : मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने नाम किया रोशन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम गत रविवार को घोषित हुआ है l इस परिणाम मे सिधवलिया प्रखंड के कई छात्र छात्राओं ने अधिक अंक प्राप्त कर जिले मे प्रखंड का नाम रोशन किया है l
प्रखंड के राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर टेकनवास के छात्र मनीष कुमार रितेश कुमार क्रमशः 422 और 416 अंक लाकर पूरे परिवार एवं प्रखंड का नाम ऊंचा किया है l मनीष एवं रितेश प्रखंड के मंगोलपुर निवासी मुन्ना कुमार के पुत्र हैँ l
दोनो बताते हैँ कि इतना अंक लाने का श्रेय मेरे माता पिता एवं गुरु हैँ जो अभिषेक क्लासेज के टीचर हैँ l दोनो का लक्ष्य यू पी एस सी की प्रतियोगिता पास कर देश की सेवा करना है l वहीँ,प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर की छात्रा सोनिया रंजन ने 388 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है l वह बताती है कि मेरे पिता एवं मां ने पढ़ने एवं अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहे हैँ l वह मेडिकल की तैयारी करना चाहती है l
मारपीट में चार व्यक्ति घायल हो गए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के चार गांवो में हुई मारपीट में चार व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में महम्मदपुर थाना मंगलपुर गांव के मुनीलाल राय और घोघराहा गांव के वीरेंद्र राय सिधवलिया थाना सुपौली के भोला कुमार और लरौली के राजू कुमार है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।घटना का कारण पुरानी रंजिश है।
बांध के जमीन पर लगे सरसों के फसल की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी से गांव में स्थित बाघा नदी के बांध के जमीन पर लगे सरसों के फसल की चोरी कर लिए जाने की सूचना है। इस मामले में सिधवलिया पूर्व प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन की जमाबंदी गलत तरीके से करा लिया गया।जब इसकी शिकायत की गई तो जमाबंदी टूटने के बाद भी बाघा नदी के बांध की जमीन पर अबैध तरीके से फसल उगाई जा रही है।बाघा नदी के बांध पर फसल बोने से पंचायत के अलावा दूसरे गांव के लोगो को भी जलनिकासी की समस्या खड़ी होने लगी है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की भी मांग पूर्व प्रखंड प्रमुख ने सीओ से की है।
झोपड़ी नुमा आवासीय घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से मिश्री साह का झोपड़ी नुमा आवासीय घर जलकर राख हो गया ।जिसमें कपड़ा ,बर्तन ,अनाज सहित पचास हजार से अधिक रुपए की संपत्ति जलने की सूचना है ।आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है ।इस मामले में अग्निपीड़ित मिश्री साह ने आंचल कार्यालय और और सिधवलिया थाने में सूचना दिया।
यह भी पढ़े
क्या अप्रैल से जून तक आग उगलेगा सूरज?
आरोग्य और स्वच्छता की देवी हैं शीतला माता
भारत का रक्षा निर्यात रिकॉर्ड 21 हजार करोड़ के पार